SmackDown: WWE SmackDown का एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) 2023 से पहले आखिरी एपिसोड देखने को मिला। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड के दौरान Elimination Chamber 2023 को जबरदस्त तरीके से हाइप किया गया। इसके अलावा ब्लू ब्रांड में कुछ बेहतरीन मैच भी देखने को मिले।यही नहीं, SmackDown के इस एपिसोड के दौरान कुछ नई दुश्मनियां शुरू होने के संकेत दिए गए। इसके साथ ही ब्लू ब्रांड के इस शो में कुछ साधारण चीज़ें भी देखने को मिलीं थी। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड से सामने आईं।4- WWE SmackDown में लिव मॉर्गन को एक बार फिर हार के लिए बुक करना View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार लिव मॉर्गन ने इस हफ्ते SmackDown में ओस्का का सामना किया था। इस मैच में ओस्का ने लिव मॉर्गन को अपने सबमिशन में फंसाकर जीत हासिल की थी। इससे पहले ओस्का ने इस हफ्ते Raw में लिव मॉर्गन को ही सबमिशन में जकड़ते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई थी। देखा जाए तो यह लिव मॉर्गन की लगातार दूसरी हार थी।बता दें, लिव मॉर्गन विमेंस Elimination Chamber मैच का हिस्सा हैं, इसलिए इस बड़े मैच से पहले उन्हें लगातार हार के लिए बुक करना बड़ी गलती है। देखा जाए तो इस हफ्ते लिव मॉर्गन vs ओस्का मैच के दौरान रिंगसाइड पर कई विमेंस सुपरस्टार्स मौजूद थीं। यही कारण है कि WWE का दखल कराते हुए इस मैच का DQ के जरिए अंत करना बेहतर ऑप्शन होता।3- कैरियन क्रॉस और रे मिस्टीरियो की स्टोरीलाइन जारी रहनाSting198490@Stingwwe17812And Rey Mysterio vs Karrion Kross!!11And Rey Mysterio vs Karrion Kross!! https://t.co/IJv09OnMUUWWE में कैरियन क्रॉस और रे मिस्टीरियो की दुश्मनी शुरू हुए काफी लंबा समय बीत चुका है। हालांकि, काफी समय से दुश्मनी जारी रहने के बावजूद भी इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच अभी तक केवल एक सिंगल्स मैच देखने को मिला है। इसके अलावा पिछले हफ्ते SmackDown में हुए फेटल 4 वे मैच में भी रे मिस्टीरियो और कैरियन क्रॉस का आमना-सामना हुआ था।देखा जाए तो अभी तक रे मिस्टीरियो और कैरियन क्रॉस का यह फिउड दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आया है। यही कारण है कि WWE द्वारा इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में इन दोनों सुपरस्टार्स की दुश्मनी आगे बढ़ाना गलत फैसला था। उम्मीद है कि अगले हफ्ते SmackDown में होने जा रहे कैरियन क्रॉस vs रे मिस्टीरियो मैच के जरिए यह फिउड आखिरकार समाप्त हो जाएगा।2- रोमन रेंस का नज़र नहीं आना View this post on Instagram Instagram PostWWE के पास इस हफ्ते SmackDown में रोमन रेंस vs सैमी ज़ेन मैच को हाइप करने का आखिरी मौका था। बता दें, सैमी ज़ेन ब्लू ब्रांड के शो के मेन इवेंट में नज़र आकर इस मैच को हाइप करते हुए दिखाई दिए थे। हालांकि, रोमन रेंस इस हफ्ते SmackDown में नज़र नहीं आए थे और शो में उनकी काफी कमी खली थी।देखा जाए तो अगर रोमन रेंस इस हफ्ते SmackDown में मौजूद होते तो उनके Elimination Chamber इवेंट में सैमी ज़ेन के खिलाफ होने जा रहे मैच के बिल्ड-अप का बेहतर अंत हो पाता। हालांकि, WWE ने किसी वजह से ट्राइबल चीफ का ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड के दौरान इस्तेमाल नहीं करने का फैसला किया और यह शो में हुई बड़ी गलती थी।1- ब्रे वायट का पहले ही ब्रॉक लैसनर या बॉबी लैश्ले के साथ फिउड शुरू होने के संकेत देना View this post on Instagram Instagram Postब्रे वायट का इस हफ्ते SmackDown में सैगमेंट देखने को मिला था। इस सैगमेंट के दौरान ब्रे वायट ने खुलासा किया कि वो Elimination Chamber 2023 में ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले मैच के विजेता के खिलाफ दुश्मनी की शुरूआत करेंगे। देखा जाए तो ब्रे वायट ने पहले ही ऐलान करके सरप्राइज फैक्टर खत्म कर दिया।इसके बजाए ब्रे वायट का Elimination Chamber इवेंट में बॉबी लैश्ले या ब्रॉक लैसनर में से किसी एक सुपरस्टार पर हमला करके दुश्मनी की शुरूआत करना बेहतर होता। हालांकि, यह कहना गलत नहीं होगा कि ब्रे वायट के इस ऐलान से ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले मैच को लेकर रोमांच काफी बढ़ चुका है। यह देखना रोचक होगा कि इन दोनों में से कौन सा सुपरस्टार मैच जीतकर ब्रे वायट के साथ स्टोरीलाइन की शुरूआत करेगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।