SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड के दौरान रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 के लिए 3 बड़े मैचों का ऐलान किया गया। यही नहीं, ब्लू ब्रांड में आखिरकार केविन ओवेंस (Kevin Owens) और सैमी ज़ेन (Sami Zayn) साथ आ गए।इसके साथ ही SmackDown) में शार्लेट फ्लेयर और रिया रिप्ली के बीच ब्रॉल भी देखने को मिला था। हालांकि, ब्लू ब्रांड का इस हफ्ते का एपिसोड काफी शानदार था लेकिन इस शो के दौरान कुछ गलतियां भी देखने को मिली थीं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिलीं।4- WWE SmackDown में WrestleMania 39 के लिए दो रैंडम फेटल 4 वे टैग टीम मैच का ऐलान कर देनाWWE on FOX@WWEonFOXThe first team has qualified for the Women's Fatal 4-Way Tag Team Match at WrestleMania!@YaOnlyLivvOnce @RaquelWWE #SmackDown701150The first team has qualified for the Women's Fatal 4-Way Tag Team Match at WrestleMania!@YaOnlyLivvOnce @RaquelWWE #SmackDown https://t.co/4lX9CHSUmOWWE SmackDown में इस हफ्ते माइकल कोल ने ऐलान किया कि WrestleMania 39 में मेंस & विमेंस सुपरस्टार्स के दो फेटल 4 वे टैग टीम मैच देखने को मिलेंगे। लिव मॉर्गन & राकेल रॉड्रिगेज फेटल 4 वे टैग टीम मैच में जगह बना चुकी हैं। वहीं, इन दोनों मैचों में शामिल बाकी टैग टीम्स का भी जल्द ही ऐलान हो जाएगा।देखा जाए तो इन दोनों मैचों का बिना किसी बिल्ड-अप के अचानक ही ऐलान कर दिया गया है। यही नहीं, इन मैचों में अभी तक कोई शर्त भी नहीं जोड़ी गई है, इसलिए फैंस की इन दोनों मैचों में शायद ही ज्यादा दिलचस्पी होगी। यही कारण है कि WrestleMania 39 के लिए इन दो फेटल 4 वे टैग टीम मैचों का ऐलान करना बड़ी गलती है।3- रे मिस्टीरियो का इस हफ्ते भी डॉमिनिक के खिलाफ मैच लड़ने का चैलेंज स्वीकार नहीं करना View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार डॉमिनिक मिस्टीरियो काफी समय से SmackDown में आकर अपने पिता रे मिस्टीरियो के साथ सैगमेंट में दिखाई दे रहे हैं। इस हफ्ते भी इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच सैगमेंट देखने को मिला। हालांकि, इस हफ्ते भी रे मिस्टीरियो ने डॉमिनिक के खिलाफ WrestleMania में मैच लड़ने से इंकार कर दिया।देखा जाए तो WWE का WrestleMania के लिए रे मिस्टीरियो vs डॉमिनिक मैच का ऐलान करने में देरी करना सही नहीं है। वैसे भी, सभी यह बात अच्छी तरह से जान चुके हैं कि WrestleMania 39 में रे मिस्टीरियो vs डॉमिनिक मैच देखने को मिलने वाला है। यही कारण है कि इस हफ्ते SmackDown में रे मिस्टीरियो vs डॉमिनिक के WrestleMania मैच का ऐलान कर देना चाहिए था।2- एलए नाइट को एक बार फिर हार के लिए बुक करनाTommy@Tgullivan5BRO WHAT ARE THEY DOING WHY IS LA KNIGHT ALWAYS LOSING BRO #WWE #SmackDown141BRO WHAT ARE THEY DOING WHY IS LA KNIGHT ALWAYS LOSING BRO #WWE #SmackDown https://t.co/F87e0ncBoVWWE में ब्रे वायट के खिलाफ मैच हारने के बाद से ही एलए नाइट के लिए कंपनी में खराब समय शुरू हो चुका है। बता दें, इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड में एलए नाइट को जेवियर वुड्स के खिलाफ मैच में चौंकाने वाली हार मिली थी। इससे पहले इस हफ्ते Raw में एलए नाइट को कोडी रोड्स के खिलाफ मैच में भी हार का सामना करना पड़ा था।फैंस को एलए नाइट की लगातार हार बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रही है। बता दें, इस हफ्ते SmackDown में एलए नाइट की हार के बाद फैंस का गुस्सा फूट पड़ा और वो सोशल मीडिया के जरिए WWE पर निशाना साध रहे हैं। यह चीज़ दर्शाती है कि एलए नाइट फैंस के बीच कितने लोकप्रिय हैं इसलिए कंपनी को उन्हें खराब बुकिंग देना बंद कर देना चाहिए।1- WWE SmackDown में रोमन रेंस का लगातार दूसरे हफ्ते इस्तेमाल नहीं होना View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस WrestleMania 39 में कोडी रोड्स के खिलाफ बहुत बड़े मैच का हिस्सा हैं। हालांकि, इसके बावजूद वो रोड टू WrestleMania के दौरान नियमित रूप से WWE टीवी पर दिखाई नहीं दे रहे हैं। रोमन रेंस की अनुपस्थिति में कोडी रोड्स अकेले ही WrestleMania 39 में होने जा रहे अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच को हाइप कर रहे हैं।बता दें, रोमन रेंस इस हफ्ते SmackDown में नज़र नहीं आए थे और यह लगातार दूसरा हफ्ता है जब उनका WWE टीवी पर इस्तेमाल नहीं किया गया। यह कहना गलत नहीं होगा कि ट्राइबल चीफ के उपस्थित ना होने से शो पर काफी फर्क पड़ता है, इसलिए उनका लगातार दूसरे हफ्ते SmackDown में नज़र नहीं आना बड़ी गलती है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।