Create

WWE SmackDown: 4 बड़ी गलतियां जो शो में देखने को मिलीं 

WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड के दौरान कुछ गलतियां देखने को मिलीं
WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड के दौरान कुछ गलतियां देखने को मिलीं

WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। हालांकि, इस हफ्ते SmackDown का एपिसोड पिछले हफ्ते MSG में हुए एपिसोड जितना बेहतर नहीं था फिर भी इस शो के दौरान कुछ अच्छी चीजें देखने को मिलीं थी। बता दें, नए WWE चैंपियन बिग ई (Big E) इस हफ्ते SmackDown में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) को चुनौती देने के लिए आए थे।

अब अगले हफ्ते Raw के एपिसोड के लिए द ब्लडलाइन vs न्यू डे सिक्स मैन टैग टीम मैच की घोषणा हो चुकी है। अगर इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड की बात की जाए तो बिग ई और फिन बैलर टीम बनाकर द उसोज का सामना करते हुए दिखाई दिए थे। इसके अलावा विमेंस स्टार्स भी टैग टीम एक्शन में दिखाई दी थीं।

हालांकि, इस हफ्ते SmackDown के शो के दौरान कुछ गलतियां भी देखने को मिली थी। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिली थी।

4- WWE SmackDown में हैप्पी कॉर्बिन और केविन ओवेंस का मैच नहीं हो पाना

Happy Corbin isn't wasting ANY time taking it to @FightOwensFight!#SmackDown @BaronCorbinWWE https://t.co/0Ru45ZKeLR

दो हफ्ते पहले SmackDown के एक एपिसोड के दौरान हैप्पी कॉर्बिन ने केविन ओवेंस पर हमला करके उन्हें धराशाई कर दिया था। यही वजह है कि इस हफ्ते SmackDown में केविन, हैप्पी कॉर्बिन के खिलाफ मैच लड़कर उनसे अपना बदला लेना चाहते थे। हालांकि, यह मैच शुरू होने से पहले ही हैप्पी कॉर्बिन ने ओवेंस पर जबरदस्त हमला करते हुए उन्हें धराशाई कर दिया था।

इस वजह से यह मैच नहीं हो पाया था और देखा जाए तो इस मैच को शुरू होने से पहले ही खत्म कर देना बड़ी गलती थी। इसके साथ ही यह कहना गलत नहीं होगा कि केविन ओवेंस को इस वक्त कुछ खास बुकिंग नहीं मिल रही है। बता दें, केविन ओवेंस का अगले साल WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने वाला है और शायद कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद वह WWE छोड़ सकते हैं। शायद यही वजह हो सकती है कि उन्हें SmackDown में किसी प्रमुख स्टोरीलाइन में शामिल नहीं किया जा रहा है।

3- WWE SmackDown में डॉमिनिक मिस्टीरियो vs सैमी जेन मैच कराना

WWE SmackDown में पिछले कुछ हफ्तों में कई बार सैमी जेन vs डॉमिनिक मिस्टीरियो का मैच देखने को मिल चुका है और इस हफ्ते के शो के दौरान यह मैच एक बार फिर देखने को मिला। साथ ही, इस हफ्ते SmackDown के शो के दौरान सैमी जेन एक बार फिर डॉमिनिक को हराने में कामयाब रहे थे।

देखा जाए तो बार-बार एक तरह के मैच कराने से फैंस की मैच में कोई दिलचस्पी नहीं रह जाती है और इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड में सैमी vs डॉमिनिक का मैच कराना बड़ी गलती थी। यही नहीं, बार-बार एक दूसरे से मैच लड़ने से इन दोनों सुपरस्टार्स को भी कोई फायदा नहीं हो रहा है।

2- WWE SmackDown में शिंस्के नाकामुरा को आईसी चैंपियन के रूप में ठीक तरीके से बिल्ड नहीं करना

WWE SmackDown में शिंस्के नाकामुरा के आईसी चैंपियन बनने के बाद से ही उन्हें चैंपियन के रूप में बिल्ड करने के बजाए रिक बूग्स को बिल्ड करने पर ज्यादा ध्यान दिया गया है। इस हफ्ते SmackDown में भी रिक बूग्स को ही मैच लड़ने का मौका मिला था और नाकामुरा उनका साथ निभाने के लिए रिंगसाइड पर मौजूद थे।

हालांकि, ऐसा करने से नाकामुरा को आईसी चैंपियन के रूप में कोई फायदा नहीं हो रहा है और WWE द्वारा उन्हें बेहतर तरीके से बुक करने की जरूरत है। इस हफ्ते जरूर अपोलो क्रूज ने कमांडर अजीज के साथ मिलकर नाकामुरा & बूग्स पर हमला करते हुए आईसी चैंपियनशिप मैच की मांग की थी। अब अगले हफ्ते SmackDown के लिए शिंस्के नाकामुरा vs अपोलो क्रूज आईसी चैंपियनशिप मैच को बुक किया जा चुका है।

1- WWE SmackDown में बियांका ब्लेयर को उनके ही होमटाउन में कमजोर दिखाना

इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड का आयोजन बियांका ब्लेयर के होमटाउन नॉक्सविले में हुआ था। इस वजह से शो के मेन इवेंट में बियांका ब्लेयर के लिए होम कमिंग सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया था। बियांका के इस सेलिब्रेशन का हिस्सा बनने के लिए WWE दिग्गज केन भी वहां आए थे।

यही नहीं, इस सैगमेंट के दौरान SmackDown विमेंस चैंपियन बैकी लिंच ने भी दखल दिया था और बैकी ने इस सैगमेंट का अंत बियांका को मैनहैंडल स्लैम लगाकर किया था। देखा जाए तो WWE द्वारा बियांका को उनके ही होमटाउन में कमजोर नहीं दिखाना चाहिए था और यह एक बड़ी गलती थी।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment