WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। हालांकि, इस हफ्ते SmackDown का एपिसोड पिछले हफ्ते MSG में हुए एपिसोड जितना बेहतर नहीं था फिर भी इस शो के दौरान कुछ अच्छी चीजें देखने को मिलीं थी। बता दें, नए WWE चैंपियन बिग ई (Big E) इस हफ्ते SmackDown में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) को चुनौती देने के लिए आए थे।अब अगले हफ्ते Raw के एपिसोड के लिए द ब्लडलाइन vs न्यू डे सिक्स मैन टैग टीम मैच की घोषणा हो चुकी है। अगर इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड की बात की जाए तो बिग ई और फिन बैलर टीम बनाकर द उसोज का सामना करते हुए दिखाई दिए थे। इसके अलावा विमेंस स्टार्स भी टैग टीम एक्शन में दिखाई दी थीं।हालांकि, इस हफ्ते SmackDown के शो के दौरान कुछ गलतियां भी देखने को मिली थी। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिली थी।4- WWE SmackDown में हैप्पी कॉर्बिन और केविन ओवेंस का मैच नहीं हो पानाWWE@WWEHappy Corbin isn't wasting ANY time taking it to @FightOwensFight!#SmackDown @BaronCorbinWWE6:20 AM · Sep 18, 2021660145Happy Corbin isn't wasting ANY time taking it to @FightOwensFight!#SmackDown @BaronCorbinWWE https://t.co/0Ru45ZKeLRदो हफ्ते पहले SmackDown के एक एपिसोड के दौरान हैप्पी कॉर्बिन ने केविन ओवेंस पर हमला करके उन्हें धराशाई कर दिया था। यही वजह है कि इस हफ्ते SmackDown में केविन, हैप्पी कॉर्बिन के खिलाफ मैच लड़कर उनसे अपना बदला लेना चाहते थे। हालांकि, यह मैच शुरू होने से पहले ही हैप्पी कॉर्बिन ने ओवेंस पर जबरदस्त हमला करते हुए उन्हें धराशाई कर दिया था।इस वजह से यह मैच नहीं हो पाया था और देखा जाए तो इस मैच को शुरू होने से पहले ही खत्म कर देना बड़ी गलती थी। इसके साथ ही यह कहना गलत नहीं होगा कि केविन ओवेंस को इस वक्त कुछ खास बुकिंग नहीं मिल रही है। बता दें, केविन ओवेंस का अगले साल WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने वाला है और शायद कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद वह WWE छोड़ सकते हैं। शायद यही वजह हो सकती है कि उन्हें SmackDown में किसी प्रमुख स्टोरीलाइन में शामिल नहीं किया जा रहा है।