SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते बेहतरीन एपिसोड देखने को मिला। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस हफ्ते के शो के दौरान रोमन रेंस (Roman Reigns) और उनके भाई मौजूद नहीं थे। बता दें, इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो के मेन इवेंट में ऐज (Edge) ने शेमस (Sheamus) को हराया था।
इसके अलावा इस हफ्ते SmackDown में दो टैग टीम मैच भी देखने को मिले थे। साथ ही, WWE ने ब्लू ब्रांड में इस हफ्ते कुछ गलत फैसले भी लिए थे। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown में देखने को मिलीं।
4- WWE SmackDown में इयो स्काई की चैंपियन बनने के बाद पहले ही मैच में हार
WWE SmackDown में इस हफ्ते बियांका ब्लेयर & शार्लेट फ्लेयर ने टीम बनाकर इयो स्काई & बेली का टैग टीम मैच में सामना किया। बेली & इयो स्काई एक साल से ज्यादा लंबे समय से टीम के रूप में काम कर रही हैं। वहीं, बियांका ब्लेयर & शार्लेट फ्लेयर एक-दूसरे की प्रतिद्वंदी हैं।
इसके बावजूद बियांका ब्लेयर & शार्लेट फ्लेयर ने इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में हुए मैच में शानदार टीम वर्क दिखाते हुए बेली & इयो स्काई को हराया था। देखा जाए तो इयो स्काई का WWE विमेंस चैंपियन के बाद यह पहला मैच था। यही कारण है कि चैंपियन बनने के बाद उन्हें पहले ही मैच में हार देना सही नहीं था।
3- WWE SmackDown में बॉबी लैश्ले के साथ कुछ खास नहीं करना
बॉबी लैश्ले के साथियों स्ट्रीट प्रॉफिट्स को इस हफ्ते SmackDown में आखिरकार मैच लड़ने का मौका मिला। बता दें, स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में टैग टीम मैच में गुड ब्रदर्स को हराया था। इस मैच के बाद बॉबी लैश्ले रैंप पर आकर स्ट्रीट प्रॉफिट्स के साथ मिलकर सेलिब्रेट करते हुए दिखाई दिए थे।
बॉबी लैश्ले को इसके अलावा इस हफ्ते SmackDown में कुछ और करने का मौका नहीं मिला। देखा जाए तो बॉबी लैश्ले ब्लू ब्रांड में इससे बेहतर बुकिंग डिजर्व करते हैं। बॉबी लैश्ले वापसी के बाद से ही हैप्पी मूड में दिखाई दे रहे हैं और अब WWE को बॉबी को अपना पुराना खतरनाक रूप दिखाने का मौका देना चाहिए।
2- WWE SmackDown में एलए नाइट को एक बार फिर चैंपियनशिप मैच में शामिल करने का मौका गंवाना
फैंस काफी समय से एलए नाइट को चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल करने की मांग कर रहे हैं। इस हफ्ते एलए नाइट को यूएस चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल करने का शानदार मौका था। बता दें, एलए नाइट को इस हफ्ते SmackDown में यूएस चैंपियनशिप नंबर कंटेंडर्स मैच में पूर्व चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी का सामना करने का मौका मिला।
इस मैच के दौरान द मिज़ कमेंट्री टीम का हिस्सा थे और उन्होंने इस मैच के अंत में एलए नाइट का ध्यान भटकाते हुए उनकी हार में अहम भूमिका निभाई थी। इस हार की वजह से एलए नाइट एक बार फिर चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने से चूक गए। यह चीज़ शायद इस बात का संकेत हो सकती है कि WWE का फिलहाल एलए नाइट को चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल करने का कोई इरादा नहीं है।
1- WWE SmackDown में सोलो सिकोआ का भी नज़र नहीं आना
WWE SmackDown में इस हफ्ते रोमन रेंस, द उसोज़ के अलावा सोलो सिकोआ भी नज़र नहीं आए थे। देखा जाए तो रोमन रेंस और द उसोज़ खुद को मेन रोस्टर में पूरी तरह स्थापित कर चुके हैं। हालांकि, सोलो सिकोआ को अभी मेन रोस्टर में लंबा सफर तय करना बाकी है। यही कारण है कि सोलो सिकोआ को इस हफ्ते SmackDown में इस्तेमाल किया जाना चाहिए था।
अगर सोलो सिकोआ इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में मौजूद होते तो उनके पास मैच लड़कर जे उसो के खिलाफ मिली हार से हुए नुकसान की भरपाई करने का मौका होता। चूंकि, अगले हफ्ते जिमी उसो की वापसी होने वाली है, यह देखना रोचक होगा कि सोलो सिकोआ को अपने भाई के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिलता है या नहीं।