WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। स्मैकडाउन (SmackDown) का यह एपिसोड एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) इवेंट से पहले आखिरी एपिसोड था। ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड के जरिए ही WWE की तरफ से Elimination Chamber 2022 के लिए बिल्ड-अप पूरी तरह समाप्त हो चुका है। बता दें, इस हफ्ते SmackDown में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) और गोल्डबर्ग (Goldberg) का आमना-सामना होते हुए देखने को मिला।वहीं, सैमी जेन, शिंस्के नाकामुरा को हराकर नए आईसी चैंपियन बनने में कामयाब रहे। इसके अलावा रोंडा राउजी & नेओमी vs शार्लेट फ्लेयर & सोन्या डेविल के मैच का कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग देखने को मिला और इस मैच में एक बड़ी शर्त जोड़ी गई। बता दें, इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड को पहले ही टेप किया जा चुका था और बड़े इवेंट से पहले आखिरी एपिसोड होने के बावजूद भी ब्लू ब्रांड के इस शो के दौरान कई गलतियां देखने को मिली। इस आर्टिकल में हम ऐसी ही 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिलीं।4- WWE SmackDown में आईसी चैंपियनशिप मैच का साधारण अंत होनाWWE@WWEEat your heart out, @realjknoxville! We've got a new Intercontinental Champion! #SamiZaynForever #SmackDown8:03 AM · Feb 19, 20222571386Eat your heart out, @realjknoxville! We've got a new Intercontinental Champion! #SamiZaynForever #SmackDown https://t.co/hrnmIaa9OrWWE SmackDown में इस हफ्ते शिंस्के नाकामुरा, सैमी जेन के खिलाफ मैच में आईसी चैंपियनशिप डिफेंड करते हुए नजर आए थे। इस मैच में इन दोनों सुपरस्टार्स से शानदार एक्शन देखने को मिला और अंत में, सैमी जेन, नाकामुरा को हराकर नए आईसी चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे। हालांकि, इस चैंपियनशिप मैच का काफी अजीब अंत हुआ था।बता दें, सैमी जेन ने शिंस्के नाकामुरा के पैर पर हमला करने के बाद उन्हें पिन करते हुए मैच जीत लिया था। यह सैमी जेन का फिनिशिंग मूव नहीं था इसलिए उन्हें इस तरह मैच जीतते हुए देखना हैरान कर देने वाला पल था। देखा जाए तो इस मैच का बेहतर अंत कराया जा सकता था और आईसी चैंपियनशिप मैच का इस तरह अंत किया जाना बड़ी गलती थी।