SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। स्मैकडाउन (SmackDown) का यह एपिसोड काफी शानदार साबित हुआ और इस शो के दौरान जमकर बवाल देखने को मिला। ब्लू ब्रांड के इस शो के दौरान वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के आखिरी दो सेमीफाइनलिस्ट मिल गए। अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) भी शो में मौजूद थे।इसके अलावा SmackDown के इस एपिसोड के दौरान एलए नाइट को ब्रे वायट से पंगा लेना भारी पड़ गया। WWE ने ब्लू ब्रांड का बेहतरीन शो देने के बावजूद भी इस शो में कुछ गलतियां कर दी थीं। इस आर्टिकल में हम ऐसी ही 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिलीं।4- WWE SmackDown में कैरियन क्रॉस के लिए कोई खास स्टोरीलाइन नहीं होना View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में कैरियन क्रॉस की वापसी के बाद ऐसा लगा था कि उन्हें बेहतरीन स्टोरीलाइंस में बुक किया जाएगा। हालांकि, ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ फिउड खत्म होने के बाद ही क्रॉस को किसी खास स्टोरीलाइन में शामिल नहीं किया गया है। बता दें, इस हफ्ते कैरियन क्रॉस ने सिंगल्स मैच में मैडकैप मॉस को हराया था।कुछ समय पहले भी कैरियन क्रॉस SmackDown में मैडकैप मॉस को हराते हुए दिखाई दिए थे। ऐसा लग रहा है कि ब्लू ब्रांड में कैरियन क्रॉस & स्कार्लेट vs मैडकैप मॉस & एमा फिउड शुरू कराने की कोशिश की जा रही है। देखा जाए तो इस तरह के स्टोरीलाइंस के जरिए कैरियन क्रॉस शायद ही मेन इवेंट स्टार बन पाएंगे।3- शॉट्ज़ी vs शेना बैज़लर मैच का रोलअप के जरिए अंत होना View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में इस हफ्ते शॉट्ज़ी ने शेना बैज़लर को रोलअप के जरिए हराया था। देखा जाए तो WWE में रोलअप के जरिए जीत को अच्छा नहीं माना जाता है। यही नहीं, इस प्रकार मैच जीतने वाले सुपरस्टार को ज्यादा फायदा नहीं होता है।बता दें, शॉट्ज़ी Survivor Series WarGames में रोंडा राउजी के खिलाफ SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच का हिस्सा हैं। इस बड़े मैच में एंट्री करने से पहले शॉट्ज़ी को काफी मोमेंटम की जरूरत है। हालांकि, अगर शॉट्ज़ी को इसी तरह रोलअप के जरिए जीत मिलती रही तो उन्हें ज्यादा मोमेंटम नहीं मिलेगा और वो खुद को रोंडा को हराने के बड़े दावेदार के रूप में पेश नहीं कर पाएंगी।2- सैमी ज़ेन का वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के पहले ही राउंड में बाहर हो जानाWWE@WWEUP NEXT Butch vs. @SamiZayn #SmackDownWorldCup #SmackDown644106UP NEXT Butch vs. @SamiZayn #SmackDownWorldCup #SmackDown https://t.co/Z6iP7gw8hdसैमी जे़न ने इस हफ्ते SmackDown में वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के पहले राउंड में बुच का सामना किया। बुच ने इस मैच में सैमी को हराकर टूर्नामेंट के अगले राउंड में जगह बनाई। देखा जाए तो सैमी ज़ेन ना केवल द ब्लडलाइन मेंबर हैं बल्कि वो इस वक्त फैंस के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय भी हैं।इसके बाद भी उन्हें मैचों के दौरान बेहतरीन बुकिंग नहीं देना हैरान करता है। बता दें, सैमी ज़ेन एकमात्र द ब्लडलाइन मेंबर हैं जिन्हें स्ट्रॉन्ग बुकिंग नहीं दी जा रही है। देखा जाए तो सैमी ज़ेन इन-रिंग परफॉर्मर के रूप में इससे बेहतर बुकिंग डिजर्व करते हैं और इस हफ्ते SmackDown में सैमी को वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के पहले ही राउंड में हार के लिए बुक करना गलत फैसला था।1- ब्रॉलिंग ब्रूट्स के 5वें मेंबर को सरप्राइज नहीं रखना View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में इस हफ्ते ऐलान किया गया कि Survivor Series में द ब्लडलाइन और टीम शेमस के बीच WarGames मैच देखने को मिलेगा। बता दें, द ब्लडलाइन के मुकाबले टीम शेमस में एक सुपरस्टार कम था। हालांकि, इस हफ्ते SmackDown में केविन ओवेंस ने वापसी करते हुए टीम शेमस को जॉइन कर लिया था।देखा जाए तो WWE को टीम शेमस के आखिरी मेंबर का इतनी जल्दी खुलासा नहीं करना चाहिए था और इसे Survivor Series में WarGames मैच तक सरप्राइज रखना शानदार साबित हो सकता था। इस प्रकार, टीम शेमस के 5वें मेंबर को लेकर मिस्ट्री बरकरार रहती और Survivor Series में ओवेंस की वापसी पर इस इवेंट का रोमांच कई गुना बढ़ जाता।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।