SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड के दौरान रोमन रेंस (Roman Reigns) और द उसोज़ (The Usos) के बीच दरार बढ़ती हुई देखने को मिली। इसके अलावा नाईट ऑफ चैंपियंस (Night of Champions) 2023 इवेंट को हाइप करने की कोशिश की गई।वहीं, प्रिटी डेडली और NXT विमेंस टैग टीम चैंपियंस आईला डौन & एल्बा फायर SmackDown में अपना डेब्यू मैच लड़ते हुए दिखाई दिए। इसके साथ ही ब्लू ब्रांड के इस शो के दौरान कुछ गलतियां भी देखने को मिलीं थी। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिलीं।4- WWE SmackDown में केवल एक सिंगल्स मैच देखने को मिलनाSportskeeda Wrestling@SKWrestling_ALMOST. #SmackDown #WWE2210ALMOST. #SmackDown #WWE https://t.co/CRdtXKHhtCWWE SmackDown में इस हफ्ते कुल 5 मैच देखने को मिले और इनमें से 4 टैग टीम मुकाबले थे। बता दें, ब्लू ब्रांड में हुए एकमात्र सिंगल्स मैच में ओस्का ने जेलिना वेगा को हराया था। वहीं, मेल सुपरस्टार्स का एक भी सिंगल्स मैच देखने को नहीं मिला था।देखा जाए तो अधिकतर फैंस को टैग टीम मैचों से ज्यादा सिंगल्स मैच देखना पसंद होता है। यही कारण है कि इस हफ्ते SmackDown में केवल एक सिंगल्स मैच कराना बड़ी गलती थी। यह कहना गलत नहीं होगा कि अगर ब्लू ब्रांड में इस हफ्ते ज्यादा सिंगल्स मैच होते तो बेहतर शो देखने को मिलता।3- WWE SmackDown में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच में एल्बा फायर & आईला डौन को शामिल नहीं करना View this post on Instagram Instagram Postइस हफ्ते SmackDown में ऐलान हुआ कि अपने टैग टीम पार्टनर लिव मॉर्गन के चोटिल होने की वजह से राकेल रॉड्रिगेज़ ने विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप छोड़ दिया है। अब दो हफ्ते बाद Raw में होने जा रहे फेटल 4 वे टैग टीम मैच के जरिए नए विमेंस टैग टीम चैंपियंस मिलेंगे। बता दें, इस मैच में रोंडा राउजी-शेना बैज़लर, बेली-इयो स्काई, चेल्सी ग्रीन-सोन्या डेविल और राकेल रॉड्रिगेज़- मिस्ट्री पार्टनर कम्पीट करने वाली हैं।देखा जाए तो इस मैच में मौजूद अधिकतर टीम्स पहले भी विमेंस टैग टीम्स चैंपियनशिप मैच में हिस्सा ले चुकी हैं। यही कारण है कि इस विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मुकाबले को रोचक बनाने के लिए इसमें किसी नई टीम को भी मौका मिलना चाहिए था। एल्बा फायर & आईला डौन को इस मैच में शामिल करना शानदार साबित हो सकता था। बता दें, आईला डौन & एल्बा फायर ने इस हफ्ते SmackDown में इन-रिंग डेब्यू करते हुए वैलेंटिना फिरोज & यूलिसा लियोन को हराया था।2- WWE SmackDown में शेमस vs ऑस्टिन थ्योरी के यूएस चैंपियनशिप मैच को Night of Champions के लिए बुक नहीं करना View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में इस हफ्ते यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी और शेमस का रिंग में आमना-सामना हुआ। इसके सैगमेंट के दौरान ऑस्टिन थ्योरी ने शेमस पर तंज कसा और शेमस ने थ्योरी को ब्रॉग किक देते हुए धराशाई कर दिया था। अब अगले हफ्ते SmackDown के लिए शेमस vs ऑस्टिन थ्योरी के यूएस चैंपियनशिप मैच का ऐलान कर दिया गया है।देखा जाए तो करीब एक हफ्ते बाद Night of Champions का आयोजन किया जाना है। यही कारण है कि ऑस्टिन थ्योरी vs शेमस के इस यूएस चैंपियनशिप मुकाबले को Night of Champions के बड़े स्टेज पर कराना ज्यादा अच्छा होता। बता दें, यूएस टाइटल के अलावा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप और विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को भी इस इवेंट के मैच कार्ड का हिस्सा नहीं बनाया गया है।1- WWE SmackDown में द उसोज़ की हार View this post on Instagram Instagram Postद उसोज़ इस वक्त WWE की सबसे बड़ी टीमों में से एक है। हालांकि, पिछले कुछ समय से WWE में उनका बुरा वक्त जारी है। बता दें, इस हफ्ते SmackDown के मेन इवेंट में द उसोज़ का रे मिस्टीरियो & सैंटोस इस्कोबार से सामना हुआ। देखा जाए रे मिस्टीरियो & सैंटोस इस्कोबार के मुकाबले द उसोज काफी बेहतर टीम है, इसलिए इस मैच में द उसोज़ के जीत की संभावना थी।हालांकि, रे मिस्टीरियो & सैंटोस इस्कोबार ने इस मैच में केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन की मदद से द उसोज़ को हराते हुए सभी को चौंका दिया था। यह द उसोज़ के लिए बहुत बड़ी हार है और इस हार से उन्हें काफी नुकसान पहुंचा है। रोमन रेंस भी द उसोज़ की हार से बिल्कुल भी खुश नहीं दिखाई दे रहे हैं। यह देखना रोचक होगा कि इस हार के बाद द उसोज़ का अगला कदम क्या होने वाला है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।