SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड के दौरान ट्रिपल एच (Triple H) ने रोमन रेंस (Roman Reigns) के लिए नए अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल का अनावरण किया। इसके साथ ही ट्राइबल चीफ की द उसोज़ के साथ स्टोरीलाइन आगे बढ़ती हुई दिखाई दी।SmackDown के इस एपिसोड के दौरान एलए नाइट और जेलिना वेगा मेंस & विमेंस Money in the Bank लैडर मैच के लिए क्वालीफाई करते हुए दिखाई दिए। WWE ने ब्लू ब्रांड के शो में कुछ सरप्राइज बुक करके फैंस को खुश होने का मौका दिया था लेकिन इसके साथ ही SmackDown में कुछ साधारण चीज़ें देखने को मिलीं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड में देखने को मिलीं।4- WWE SmackDown में ग्रेसन वॉलर का इस हफ्ते भी मैच नहीं होना View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में ग्रेसन वॉलर को डेब्यू किए हुए काफी समय बीत चुका है। ग्रेसन वॉलर डेब्यू के बाद SmackDown में द ग्रेसन वॉलर इफेक्ट शो पर एजे स्टाइल्स को होस्ट करते हुए दिखाई दिए थे। ग्रेसन वॉलर इस हफ्ते एक बार फिर अपने शो को होस्ट करते हुए दिखाई दिए।इस बार ग्रेसन वॉलर के शो पर ओस्का, बेली, इयो स्काई सहित कई विमेंस सुपरस्टार्स नज़र आई थीं। बता दें, ग्रेसन वॉलर को अभी तक SmackDown में मैच लड़ने का मौका नहीं मिला है। यही कारण है कि इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में ग्रेसन वॉलर का मैच कराते हुए ब्लू ब्रांड में उनका इन-रिंग डेब्यू कराना ज्यादा बेहतर होता।3- WWE SmackDown में एलए नाइट को क्लीन जीत नहीं देना View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में इस हफ्ते एलए नाइट ने रोप्स का सहारा लेकर रोलअप के जरिए मोंटेज फोर्ड को हराया था। इस जीत के साथ ही एलए नाइट मेंस Money in the Bank लैडर मैच में जगह बना चुके हैं। बता दें, एलए नाइट इस साल मेंस MITB लैडर मैच जीतने के सबसे बड़े दावेदारों में शामिल हैं।यही कारण है कि एलए नाइट को इस वक्त क्लीन जीत के लिए बुक करके उन्हें बड़े सुपरस्टार के रूप में बिल्ड करना चाहिए। बता दें, कुछ हफ्ते पहले एलए नाइट को स्ट्रीट प्रॉफिट्स के खिलाफ टैग टीम मैच में हार मिली थी। यह कहना गलत नहीं होगा कि स्ट्रीट प्रॉफिट्स के मोंटेज फोर्ड के खिलाफ जीत के जरिए एलए नाइट ने इस टीम से अपनी हार का बदला ले लिया है।2- WWE SmackDown में बॉबी लैश्ले का इस्तेमाल नहीं होना View this post on Instagram Instagram Postबॉबी लैश्ले को इस साल हुए WWE ड्राफ्ट में SmackDown का हिस्सा बनाया गया था। इसके बाद बॉबी लैश्ले ब्लू ब्रांड में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट में हिस्सा लेते हुए दिखाई दिए थे। हालांकि, बॉबी लैश्ले सेमीफाइनल में एजे स्टाइल्स से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।इसके बाद से ही बॉबी लैश्ले को SmackDown में मैच लड़ने का मौका नहीं मिला है और इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में भी उन्हें इग्नोर किया गया। देखा जाए तो बॉबी लैश्ले इस वक्त WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं और Raw में उनका करियर काफी शानदार रहा था। यही कारण है कि बॉबी लैश्ले को SmackDown में पर्याप्त मौके देकर ब्लू ब्रांड में स्थापित होने का मौका देना चाहिए।1- WWE SmackDown में रोमन रेंस को नया चैलेंजर नहीं मिलना View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस ने WrestleMania 39 के बाद से ही अपना अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड नहीं किया है। देखा जाए तो Money in the Bank इवेंट कुछ ही हफ्ते दूर है। यही कारण है कि ऐसा लगा था कि इस हफ्ते रोमन रेंस को उनके टाइटल के लिए नया चैलेंजर मिलेगा।हालांकि, इस हफ्ते रोमन रेंस की द उसोज़ के साथ स्टोरीलाइन आगे बढ़ते हुए देखने को मिली। इसके अलावा ट्रिपल एच से रोमन रेंस को नया अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल भी मिला था। देखा जाए तो इस हफ्ते ट्राइबल चीफ को नया टाइटल मिला था इसलिए अगर इस शो में कोई सुपरस्टार आकर उन्हें चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज करता तो यह यादगार पल बन जाता।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।