WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है और SmackDown के इस एपिसोड के जरिए समरस्लैम (SummerSlam) 2021 पीपीवी का बिल्ड-अप अब समाप्त हो चुका है। WWE ने SummerSlam से पहले SmackDown के इस एपिसोड को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और यही वजह है कि इस हफ्ते ब्लू ब्रांड का शो काफी शानदार साबित हुआ। आपको बता दें, WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने इस हफ्ते जॉन सीना के साथ सैगमेंट के दौरान बहुत बड़ी घोषणा की।रोमन की माने तो अगर वह SummerSlam में जॉन सीना के खिलाफ मैच में अपना टाइटल रिटेन कर पाने में असफल रहते हैं तो वह WWE छोड़ देंगे। इस हफ्ते के शो के दौरान अच्छी चीजों के साथ-साथ कुछ गलतियां भी देखने को मिली। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिली।4- WWE SmackDown में रिक बूग्स के हाथों अपोलो क्रूज को पिन कराना.@rickboogswwe and King @ShinsukeN pick up the win on #SmackDown! 👑🎸@PatMcAfeeShow pic.twitter.com/Di6ODWKNOg— WWE (@WWE) August 21, 2021WWE में पिछला कुछ समय अपोलो क्रूज के लिए अच्छा नहीं रहा है। पिछले हफ्ते SmackDown में क्रूज, शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ मैच में अपना आईसी टाइटल हार गए थे। आईसी टाइटल हारने से पहले चैंपियन के रूप में उनके परफॉर्मेंस में काफी गिरावट देखने को मिली थी। आपको बता दें, अपोलो क्रूज इस हफ्ते SmackDown में अपने पार्टनर कमांडर अजीज के साथ मिलकर टैग टीम मैच में नए आईसी चैंपियन शिंस्के नाकामुरा और उनके साथी रिक बूग्स का सामना करते हुए दिखाई दिए।🤘🎸🤘🎸#SmackDown @rickboogswwe pic.twitter.com/og7O49RFAY— WWE (@WWE) August 21, 2021इस मैच के दौरान इन दोनों टीम्स के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली, हालांकि, अंत में बूग्स, अपोलो क्रूज को पॉवरस्लैम देकर पिन करते हुए अपनी टीम को मैच जिताने में सफल रहे। देखा जाए तो क्रूज को बूग्स के हाथों हार के लिए बुक करना बहुत बड़ी गलती थी। इससे पहले भी क्रूज को SmackDown में पिछले कुछ हफ्तों में कई हार मिल चुकी है और इस चीज से उनके कैरेक्टर को काफी नुकसान हुआ है। ऐसा लग रहा है कि WWE का अब क्रूज को पुश देने का कोई प्लान नहीं है।