SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड के दौरान कुछ बेहतरीन मैच देखने को मिले। इसके साथ ही बैकलैश (Backlash) 2023 के लिए कई मैचों का ऐलान किया गया।रोमन रेंस ब्रेक पर होने की वजह से इस हफ्ते SmackDown में भी नज़र नहीं आए थे। हालांकि, WWE ने इस हफ्ते ब्लू ब्रांड का अच्छा एपिसोड दिया था लेकिन इस शो के दौरान कुछ साधारण चीज़ें भी देखने को मिली थीं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड में देखने को मिलीं।4- WWE SmackDown में बेबीफेस टीम का चीटिंग के जरिए मैच जीतना View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में इस हफ्ते लिव मॉर्गन & राकेल रॉड्रिगेज़ ने सोन्या डेविल & चेल्सी ग्रीन के खिलाफ मैच में अपना विमेंस टैग टीम टाइटल्स डिफेंड किया था। लिव मॉर्गन & राकेल रॉड्रिगेज़ यह मैच जीतकर अपने टाइटल्स रिटेन करने में कामयाब रही थीं। हालांकि, बेबीफेस टीम ने यह मैच जीतने के लिए चीटिंग का सहारा लिया था।बता दें, जब रेफरी का ध्यान भटका हुआ था तो लिव मॉर्गन ने चेल्सी ग्रीन पर पानी फेंक दिया था। इसके बाद उन्होंने चेल्सी ग्रीन को पिन करते हुए मैच जीत लिया था। बता दें, लिव मॉर्गन को चेल्सी ग्रीन को पिन करते वक्त राकेल रॉड्रिगेज़ की मदद भी मिली थी। देखा जाए तो एक बेबीफेस टीम का चीटिंग के जरिए मैच जीतना समझ से परे है और इस तरह की हरकत इन दोनों सुपरस्टार्स के बेबीफेस कैरेक्टर के लिए सही नहीं है।3- केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन का WWE SmackDown का हिस्सा नहीं होनाWrestlingWorldCC@WrestlingWCCAre you enjoying Sami Zayn and Kevin Owens’ title reign so far? 7455233Are you enjoying Sami Zayn and Kevin Owens’ title reign so far? 🔥 https://t.co/l20G4H8LUfकेविन ओवेंस & सैमी ज़ेन मौजूदा समय में अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियंस बन चुके हैं। चैंपियंस के रूप में इन दोनों सुपरस्टार्स ने अभी तक शानदार काम किया है। बता दें, केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन को अगले हफ्ते SmackDown में अपने टैग टीम टाइटल्स डिफेंड करने हैं।यही नहीं, ये दोनों सुपरस्टार्स Backlash 2023 में द ब्लडलाइन के खिलाफ एक बड़े सिक्स-मैन टैग टीम मैच का हिस्सा हैं। यही कारण है कि इस वक्त सैमी ज़ेन & केविन ओवेंस का स्क्रीन से दूर रहना सही नहीं है और अपने मैचों को हाइप करने के लिए इन दोनों को इस हफ्ते SmackDown में मौजूद रहना चाहिए था।2- WWE SmackDown में ज़ेलिना वेगा का एडम पीयर्स से मैच की मांग करना View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में इस हफ्ते ज़ेलिना वेगा ने एडम पीयर्स से रिया रिप्ली के खिलाफ मैच की मांग कर दी। अब WWE ने Backlash 2023 के लिए रिया रिप्ली vs ज़ेलिना वेगा के SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच को ऑफिशियल भी कर दिया है। हालांकि, WWE के पास इस मैच को बुक करने का इससे बेहतर ऑप्शन था।देखा जाए तो इस हफ्ते SmackDown में जेलिना वेगा द्वारा रिया रिप्ली को चैलेंज देते हुए उनसे टाइटल मैच की मांग करना शानदार साबित हो सकता था। वैसे भी, इन दोनों सुपरस्टार्स के ग्रुप्स के बीच इस वक्त दुश्मनी जारी है। अगर ज़ेलिना वेगा इस हफ्ते रिंग में आकर रिया रिप्ली को Backlash 2023 में मैच की चुनौती देती तो इस मैच को लेकर काफी हाइप क्रिएट होता।1- WWE SmackDown में मैट रिडल को लगातार दूसरे हफ्ते हार के लिए बुक करना View this post on Instagram Instagram Postमैट रिडल का इस हफ्ते SmackDown में नो DQ मैच में सोलो सिकोआ से सामना हुआ। मैट रिडल ने इस मैच में सोलो सिकोआ को काफी टक्कर दी थी लेकिन अंत में सोलो यह मैच जीतने में कामयाब रहे थे। बता दें, यह मैट रिडल की SmackDown में लगातार दूसरी हार है।लगातार हार से मैट रिडल के सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में कैरेक्टर को जरूर काफी नुकसान हुआ है। मैट रिडल को इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में हार मिलने के बाद द उसोज़ द्वारा उनपर खतरनाक हमला किया गया था। बता दें, द उसोज़ ने मुकाबले के बाद मैट रिडल को टेबल पर 1D मूव दे दिया था और इस वजह से रिडल की हालत काफी खराब हो गई थी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।