SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) इवेंट के बाद पहला एपिसोड देखने को मिला। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड के दौरान द ब्लडलाइन (The Bloodline) की स्टोरीलाइन आगे बढ़ी लेकिन रोमन रेंस (Roman Reigns) नज़र नहीं आए। इसके अलावा ब्लू ब्रांड में कुछ फ्यूचर मैच टीज़ किए गए।साथ ही, ब्रे वायट का फायर फ्लाई फनहाउस सैगमेंट भी देखने को मिला। हालांकि, SmackDown का यह एपिसोड काफी शानदार था लेकिन शो में कुछ साधारण चीज़ें भी देखने को मिली थीं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिलीं।4- WWE SmackDown में एलए नाइट की हार@LuigiWrestling@videosluigiw3https://t.co/fy0CCsAhv6एलए नाइट को Royal Rumble 2023 में ब्रे वायट के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद एलए नाइट का WWE टीवी पर आखिरकार इस हफ्ते मैच देखने को मिला। इस मैच में एलए नाइट का सामना कोफी किंग्सटन से हुआ था और कोफी इस मैच में नाइट को हराने में कामयाब रहे थे।देखा जाए तो एलए नाइट अभी तक मेन रोस्टर में खुद को पूरी तरह स्थापित नहीं कर पाए हैं। यही कारण है कि वो लगातार मैचों में हार डिजर्व नहीं करते हैं और इससे उन्हें काफी नुकसान हो रहा है। एलए नाइट ना केवल अच्छे इन-रिंग परफॉर्मर हैं बल्कि उनकी माइक स्किल्स भी काफी अच्छी है, इसलिए WWE द्वारा उन्हें बेहतर बुकिंग देने की जरूरत है।3- WWE SmackDown में नटालिया की रोंडा राउज़ी & शेना बैज़लर के साथ दुश्मनी जारी रहना𝐀𝐋𝐄𝐗𝐀 𝐁𝐋𝐈𝐒𝐒 💫@Alexabliss_ss1Ronda rousey will attack Natalya, but tegan nox can save it.33Ronda rousey will attack Natalya, but tegan nox can save it. https://t.co/sjLkQ89Prdनटालिया ने Royal Rumble इवेंट में वापसी करने के बाद शेना बैज़लर के साथ दुश्मनी जारी रखी थी। इसके बाद रोंडा राउजी ने SmackDown के एक एपिसोड के दौरान वापसी करके नटालिया के खिलाफ फिउड में शेना बैज़लर का साथ दिया था। बता दें, नटालिया पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड में शॉट्जी के साथ मिलकर रोंडा राउज़ी & शेना बैज़लर के खिलाफ मैच लड़ती हुई दिखाई दी थीं।वहीं, इस हफ्ते SmackDown में शेना बैज़लर ने नटालिया को हराया था। हालांकि, अभी भी यह फिउड समाप्त नहीं हुआ है। अब नटालिया अगले हफ्ते टीगन नॉक्स के साथ मिलकर रोंडा राउज़ी & शेना बैज़लर के खिलाफ मैच लड़ती हुई दिखाई देंगी। देखा जाए तो फैंस इस फिउड में ज्यादा दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं इसलिए इस फिउड को जारी रखने का कुछ खास मतलब नहीं बनता है।2- WWE SmackDown में ब्रे वायट की स्टोरीलाइन में ज्यादा कुछ देखने को नहीं मिलना View this post on Instagram Instagram PostWWE ब्रे वायट की स्टोरीलाइन को काफी धीरे-धीरे आगे बढ़ा रही है। इस हफ्ते भी उनकी स्टोरीलाइन में कुछ खास डेवलपमेंट देखने को नहीं मिला। बता दें, इस हफ्ते SmackDown में ब्रे वायट का फायर फ्लाई फनहाउस सैगमेंट देखने को मिला और इस सैगमेंट के दौरान अंकल हाउडी मौसम की रिपोर्ट देते हुए दिखाई दिए थे।वहीं, ब्रे वायट खुद के द्वारा दिए गए प्रोमो को देखते हुए और रिपोर्टर के रूप में नज़र आए थे। इसके अलावा फायर फ्लाई फनहाउस के दरवाजे पर कुछ अजीब ग्राफिक्स देखने को मिले थे। अधिकतर फैंस को यह सैगमेंट कुछ पसंद नहीं आया और वो सोशल मीडिया के जरिए इस चीज़ को लेकर निराशा जाहिर कर रहे हैं।1- रोमन रेंस का नज़र नहीं आना View this post on Instagram Instagram Postइस हफ्ते Elimination Chamber इवेंट के बाद SmackDown का पहला एपिसोड देखने को मिला। इसके बावजूद भी रोमन रेंस इस शो में नज़र नहीं आए थे। अतीत में भी ऐसा देखने को मिल चुका है जब वो किसी बड़े इवेंट के बाद हुए SmackDown के एपिसोड में दिखाई नहीं दिए थे।हालांकि, इस हफ्ते द ब्लडलाइन के स्टोरीलाइन को जबरदस्त तरीके से आगे बढ़ाया गया था लेकिन शो में रोमन रेंस की कमी जरूर खली थी। अगर ट्राइबल चीफ इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में मौजूद होते तो यह चीज़ पूरी तरह साफ हो सकती थी कि जे उसो द ब्लडलाइन और सैमी ज़ेन में से किसका साथ देने वाले हैं। अब इस चीज़ का खुलासा होते हुए देखने के लिए अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो का इंतजार करना होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।