WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का शो समाप्त हो चुका है। बता दें, इस हफ्ते SmackDown का शो एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) से पहले ब्लू ब्रांड का आखिरी एपिसोड था और देखा जाए तो यह काफी शानदार शो साबित हुआ। इस हफ्ते के शो के दौरान यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns), मोंटेज फोर्ड (Montez Ford) के खिलाफ एक्शन में दिखाई दिए। वहीं, शो के मेन इवेंट में डीमन फिन बैलर (Finn Balor) नजर आए।बता दें, डीमन फिन ने अकेले ही रोमन रेंस और द उसोज पर जबरदस्त हमला करते हुए उन्हें धराशाई कर दिया था। इसके अलावा इस हफ्ते के शो के दौरान नेओमी को बेहतरीन तरीके से बुक किया गया और उनका सोन्या डेविल के खिलाफ एक बार फिर मैच टीज़ किया गया। हालांकि, इस हफ्ते SmackDown का शो काफी बेहतरीन था लेकिन इस शो के दौरान कुछ गलतियां भी देखने को मिली थी। इस आर्टिकल में हम 4 ऐसी बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के शो में देखने को मिलीं।4- WWE SmackDown में लिव मॉर्गन की हार होना View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)Extreme Rules में कार्मेला के खिलाफ होने जा रहे मैच से पहले लिव मॉर्गन इस हफ्ते SmackDown में जेलिना वेगा का सामना करती हुई दिखाई दी थीं। हालांकि, इस मैच में कार्मेला द्वारा ध्यान भटकाने का फायदा उठाकर जेलिना वेगा, लिव मॉर्गन को हराने में कामयाब रही थीं। देखा जाए तो लिव मॉर्गन को हाल ही में पुश मिलना शुरू हुआ था और Extreme Rules से ठीक पहले उन्हें हार के लिए बुक करना एक बड़ी गलती थी।WWE@WWEOff a distraction from @CarmellaWWE, Zelina Vega picks up the win on #SmackDown! @TheaTrinidad @YaOnlyLivvOnce6:23 AM · Sep 25, 20211173224Off a distraction from @CarmellaWWE, Zelina Vega picks up the win on #SmackDown! @TheaTrinidad @YaOnlyLivvOnce https://t.co/G0077nxRyxबता दें, जेलिना वेगा की WWE में वापसी के बाद यह पहली जीत है लेकिन लिव मॉर्गन जैसे बेबीफेस सुपरस्टार के खिलाफ उन्हें जीत के लिए बुक करना सही फैसला नहीं था। उम्मीद है कि Extreme Rules में होने जा रहे मैच में लिव मॉर्गन, कार्मेला को हराने में कामयाब रहेंगी। हालांकि, यह बात तो पक्की है कि Extreme Rules में जेलिना वेगा, कार्मेला को जरूर मैच जिताने की कोशिश करेंगी।