WWE SmackDown: 4 बड़ी गलतियां जो इस हफ्ते स्मैकडाउन में देखने को मिलीं 

WWE SmackDown में इस हफ्ते कुछ गलतियां देखने को मिलीं
WWE SmackDown में इस हफ्ते कुछ गलतियां देखने को मिलीं

SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड के दौरान कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और रोमन रेंस (Roman Reigns) का आमना-सामना देखने को मिला। यही नहीं, बॉबी लैश्ले भी इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में दिखाई दिए थे।

इसके अलावा शो में कुछ बेहतरीन मुकाबले भी देखने को मिले थे। हालांकि, इसके साथ ही SmackDown के इस एपिसोड के दौरान WWE से कुछ गलतियां भी हो गई थी। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown में देखने को मिलीं।

4- WWE SmackDown में सैंटोस इस्कोबार की हार

WWE SmackDown में इस हफ्ते डॉमिनिक मिस्टीरियो का सैंटोस इस्कोबार के खिलाफ मैच देखने को मिला। इस मैच में डॉमिनिक ने रिया रिप्ली की मदद से सैंटोस इस्कोबार को हराया। हालांकि, इस मैच में सैंटोस इस्कोबार को हार के लिए बुक करना बड़ी गलती थी।

सैंटोस इस्कोबार एक टैलेंटेड सुपरस्टार हैं लेकिन वो अभी तक खुद को मेन रोस्टर में पूरी तरह स्थापित नहीं कर पाए हैं। इस वजह से उन्हें डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ मैच में हार से काफी नुकसान हुआ है। बता दें, डॉमिनिक मिस्टीरियो मैच के बाद अपने पिता रे मिस्टीरियो पर धोखे से हमला भी करते हुए दिखाई दिए थे।

3- ऐलान करने के बावजूद भी टैग टीम मैच नहीं कराना

WWE ने इस हफ्ते SmackDown के लिए रोंडा राउज़ी & शेना बैज़लर vs नटालिया & टीगन नॉक्स के टैग टीम मैच का ऐलान किया था। हालांकि, इस हफ्ते SmackDown में बैकस्टेज टीगन नॉक्स द्वारा रोंडा राउज़ी पर हमला कराते हुए उन्हें चोटिल दिखाया गया। इस वजह से इस मैच को कैंसिल कराते हुए शेना बैज़लर vs टीगन नॉक्स मैच बुक कर दिया गया।

इस मैच में शेना बैज़लर ने टीगन नॉक्स को अपने सबमिशन में जकड़कर हराया था। चूंकि, WWE ने पहले ही ऐलान कर दिया था, इसलिए उन्हें इस हफ्ते SmackDown में यह टैग टीम मैच कराना चाहिए था। इस मैच के कैंसिल होने की वजह से इस हफ्ते SmackDown में एक भी टैग टीम मैच देखने को नहीं मिल पाया।

2- WWE SmackDown में बॉबी लैश्ले का सामना करने के लिए ब्रे वायट का नहीं आना

WWE SmackDown में इस हफ्ते बॉबी लैश्ले ने नज़र आकर ब्रे वायट को रिंग में बुलाया था। हालांकि, ब्रे वायट की जगह अंकल हाउडी ने आकर बॉबी लैश्ले पर हमला कर दिया था। बॉबी लैश्ले ने जल्द ही फाइट बैक करते हुए अंकल हाउडी पर अटैक कर दिया था और हाउडी लाईट बंद होने के बाद रिंग से अचानक गायब हो गए थे।

चूंकि, यह फिउड ब्रे वायट और बॉबी लैश्ले के बीच है, इसलिए बॉबी लैश्ले का सामना करने के लिए ब्रे वायट को रिंग में आना चाहिए था। वहीं, अंकल हाउडी SmackDown में बॉबी लैश्ले द्वारा किए हमले की वजह से कमजोर दिखाई दिए थे। उम्मीद है कि ब्रे वायट जल्द ही बॉबी लैश्ले का रिंग में सामना करते हुए दिखाई देंगे।

1- WWE SmackDown में रोमन रेंस का जिमी उसो को द ब्लडलाइन से बाहर करने के संकेत देना

The Bloodline story began with Roman Reigns manipulating Jey Uso. It will end with Roman Reigns manipulating Jimmy Uso. #Smackdown #WWE https://t.co/41Exq4Y0mH

रोमन रेंस का जे उसो की वजह से गुस्सा बढ़ता जा रहा है। इस हफ्ते रोमन रेंस ने कहा कि उनका सब्र टूटता जा रहा है और अगर अगले हफ्ते तक जे उसो से जुड़ी समस्या नहीं सुलझती है तो वो इसका जिम्मेदार जिमी उसो को मानेंगे। इस चीज़ के जरिए रोमन रेंस ने जिमी उसो को द ब्लडलाइन से बाहर करने के संकेत दिए हैं।

हालांकि, अगर रोमन रेंस द ब्लडलाइन से जिमी उसो को बाहर करते हैं तो संभव है कि जे उसो की तरह सोलो सिकोआ भी ट्राइबल चीफ के खिलाफ हो सकते हैं। इस स्थिति में WWE के सबसे लोकप्रिय फैक्शन द ब्लडलाइन का अंत हो जाएगा। देखा जाए तो इस वक्त द ब्लडलाइन का टूटना WWE प्रोग्रामिंग के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहेगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment