WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का शो काफी शानदार साबित हुआ और इस शो का अंत भी फिन बैलर (Finn Balor) vs रोमन रेंस (Roman Reigns) के बेहतरीन यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच से हुआ। वहीं, अगले हफ्ते होने जा रहे Super ShowDown शो को इस हफ्ते SmackDown के जरिए बेहतरीन तरीके से बिल्ड किया गया।आपको बता दें, अगले हफ्ते होने जा रहे Super SmackDown शो के दौरान ब्रॉक लैसनर बड़ी वापसी करते हुए दिखाई देंगे। अगर इस हफ्ते के शो की बात की जाए तो इस शो के दौरान कुछ ऐसी चीजें देखने को मिली जिसने शो का रोमांच काफी ज्यादा बढ़ा दिया था। वहीं, MITB विजेता बिग ई एक बार फिर ब्रीफकेस के साथ पॉल हेमन के पास दिखाई दिए।ऐसा लग रहा है कि वह अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने की संकेत देने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, इस हफ्ते SmackDown का शो काफी बेहतरीन था लेकिन इस शो के दौरान कुछ गलतियां भी देखने को मिली थी। इस आर्टिकल में हम ऐसी ही 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के शो के दौरान देखने को मिलीं।4- WWE SmackDown में विमेंस सुपरस्टार्स को मैच लड़ने का मौका नहीं मिलना View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान विमेंस सुपरस्टार्स के बीच एक भी मैच देखने को नहीं मिला और यह काफी हैरानी की बात है। यह कहना मुश्किल है कि WWE का इस हफ्ते के शो के दौरान विमेंस स्टार्स का मैच नहीं कराने के पीछे क्या मकसद था। ब्लू ब्रांड में टैलेंटेड विमेंस सुपरस्टार्स की कोई कमी नहीं है इसलिए WWE को इस शो के दौरान विमेंस सुपरस्टार्स का कम-से-कम एक मैच जरूर कराना चाहिए था।SmackDown विमेंस चैंपियनशिप की नंबर वन कंटेंडर बियांका ब्लेयर ने इस हफ्ते के शो के दौरान वर्तमान चैंपियन बैकी लिंच से मैच की मांग जरूर की थी लेकिन बैकी ने मैच लड़ने से इनकार कर दिया था। आपको बता दें, Extreme Rules 2021 में बैकी लिंच vs बियांका ब्लेयर के बीच SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच की घोषणा की जा चुकी है और इस मैच के लिए अगले हफ्ते Super SmackDown में कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग देखने को मिलने वाला है।