SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। स्मैकडाउन (SmackDown) का यह साल 2022 का आखिरी एपिसोड था और WWE ने एक बेहतरीन शो देने की कोशिश की। यही कारण है कि ब्लू ब्रांड में इस हफ्ते रोमन रेंस (Roman Reigns) और जॉन सीना (John Cena) जैसे बड़े सुपरस्टार्स का इस्तेमाल किया गया।
SmackDown के इस शो के दौरान कुछ सुपरस्टार्स की वापसी भी देखने को मिली थी। हालांकि, इस हफ्ते ब्लू ब्रांड का रोमांचक शो देखने को मिला लेकिन इस शो के दौरान कुछ गलतियां भी देखने को मिली थी। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिलीं।
4- WWE SmackDown में शार्लेट फ्लेयर को वापसी के तुरंत बाद चैंपियन बनाना
WWE SmackDown में इस हफ्ते शार्लेट फ्लेयर ने चौंकाने वाली वापसी करने के बाद रोंडा राउजी को हराकर SmackDown विमेंस चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। देखा जाए तो WWE पर अक्सर शार्लेट फ्लेयर को जरूरत से ज्यादा पुश देने के आरोप लगाए जाते हैं और इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में वापसी के बाद शार्लेट को एक बार फिर बड़ा पुश दिया गया।
शार्लेट फ्लेयर WWE में बड़ी सुपरस्टार बन चुकी हैं और उन्हें इस वक्त टाइटल की जरूरत नहीं थी। इसके बजाए शो में राकेल रॉड्रिगेज को नई SmackDown विमेंस चैंपियन बनाना बेहतर रहता। अगर कंपनी आने वाले समय में भी यह गलती करना जारी रखती है तो उनके लिए अगली बड़ी विमेंस स्टार तैयार करना काफी मुश्किल हो जाएगा।
3- WWE के पास ड्रू मैकइंटायर के लिए सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में कोई प्लान नहीं होना
WWE SmackDown में इस हफ्ते ड्रू मैकइंटायर की वापसी हुई। अब वो अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में शेमस के साथ मिलकर अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप मैच में द उसोज़ का सामना करते हुए दिखाई देंगे। यह चीज़ दर्शाती है कि फिलहाल कंपनी के पास ड्रू के लिए सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में कोई प्लान मौजूद नहीं है।
देखा जाए तो ड्रू मैकइंटायर काफी समय से द ब्लडलाइन के साथ फिउड का हिस्सा हैं, लेकिन फिलहाल उन्हें रोमन रेंस के खिलाफ सिंगल्स मैच लड़ने को नहीं मिलेगा। इस वजह से उनका इस फैक्शन के साथ फिउड जारी रखने का कोई मतलब नहीं बनता है। यही कारण है कि WWE को जल्द-से-जल्द मैकइंटायर के अगले सिंगल्स फिउड की शुरूआत करनी चाहिए।
2- ब्रॉन स्ट्रोमैन का इम्पीरियम के सामने कमजोर पड़ जाना
ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE SmackDown में इस हफ्ते गुंथर और उनके साथियों के साथ ब्रॉल करते हुए दिखाई दिए। शुरूआत में ब्रॉन ने जरूर इम्पीरियम (गुंथर, लुडविग काइजर & जियोवानी विंची) पर दबदबा बनाया। हालांकि, इसके बाद गुंथर ने ब्रॉन स्ट्रोमैन पर हमला करते हुए उनकी हालत खराब कर दी थी और स्ट्रोमैन को बचाने के लिए रिकोशे को आना पड़ा था।
देखा जाए तो ब्रॉन स्ट्रोमैन को कुछ हफ्ते बाद गुंथर के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करना है। यही कारण है कि इस बड़े मैच से पहले ब्रॉन स्ट्रोमैन को कमजोर नहीं दिखाना चाहिए था। यही नहीं, ब्रॉन स्ट्रोमैन का इम्पीरियम के सामने कमजोर पड़ना उनके मॉन्स्टर ऑफ मॉन्स्टर्स निकनेम से बिल्कुल भी मेल नहीं खाता है।
1- WWE SmackDown में हुए मैच में जॉन सीना का ज्यादा देर एक्शन में दिखाई नहीं देना
WWE SmackDown में इस हफ्ते के एपिसोड के दौरान जॉन सीना & केविन ओवेंस vs रोमन रेंस & सैमी ज़ेन टैग टीम मैच देखने को मिला। ऐसा लगा था कि इस मैच में जॉन सीना से जबरदस्त परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी। हालांकि, वो इस मैच में ज्यादा देर एक्शन में दिखाई नहीं दिए।
यही नहीं, यह मैच ज्यादा लंबा नहीं चला और इस मैच में उनकी रोमन रेंस के साथ ज्यादा फाइट देखने को नहीं मिल पाई। इस वजह से यह मैच उम्मीद जितना बेहतर साबित नहीं हो पाया। हालांकि, जॉन सीना ने इस मैच में जीत हासिल करके रोमन रेंस से अपनी पिछली हार का जरूर बदला ले लिया।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।