SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड का आयोजन लंदन के 02 एरीना में कराया गया था और इस शो के दौरान फैंस का रिएक्शन देखने लायक था। अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) भी ब्लू ब्रांड के इस शो के दौरान मौजूद थे।
WWE ने SmackDown के इस एपिसोड में कई बेहतरीन चीज़ें बुक करके Money in the Bank को लेकर रोमांच बढ़ा दिया है। हालांकि, ब्लू ब्रांड में इस हफ्ते कुछ गलतियां भी देखने को मिली थीं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिलीं।
4- WWE SmackDown में Ridge Holland का ड्रॉपकिक के जरिए हार जाना
रिज हॉलैंड ने इस हफ्ते SmackDown में यूएस चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर मैच में ऑस्टिन थ्योरी का सामना किया था। इस मुकाबले में ऑस्टिन थ्योरी ने रिज हॉलैंड के गले को काफी टारगेट किया। यही नहीं, थ्योरी ने अंत में रिज हॉलैंड के गले पर ड्रॉपकिक लगाने के बाद उन्हें पिन करते हुए मैच जीत लिया था।
देखा जाए तो ड्रॉपकिक कोई फिनिशिंग मूव नहीं है। यही कारण है कि ऑस्टिन थ्योरी का रिज हॉलैंड को ड्रॉपकिक देकर मैच जीतते हुए देखना काफी हैरान कर देने वाला पल था। इस हार की वजह से रिज हॉलैंड के कैरेक्टर को काफी नुकसान हुआ है। इसके बजाए इस मैच में ऑस्टिन थ्योरी द्वारा रिज हॉलैंड को अपना फिनिशर देकर हार के लिए बुक करना ज्यादा बेहतर रहता।
3- SmackDown में WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच का DQ के जरिए अंत होना
SmackDown में इस हफ्ते ओस्का ने शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ मैच में अपना WWE विमेंस टाइटल डिफेंड किया। इस मैच के दौरान बियांका ब्लेयर को रिंगसाइड से बैन कर दिया गया था। यही कारण है कि बियांका टिकट खरीदकर दर्शक के रूप में मैच देख रही थीं।
बता दें, बियांका ब्लेयर द्वारा ओस्का पर किए हमले के बाद इस टाइटल मैच को DQ के जरिए अंत कर दिया गया था। हालांकि, एक टाइटल मैच को अंत करने का यह सही तरीका नहीं था और इस मुकाबले का नतीजा आना चाहिए था। वैसे भी, शार्लेट बड़ी सुपरस्टार हैं और एक हार से उनके रोस्टर में स्टेट्स पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ता।
2- WWE दिग्गज Edge की वापसी को सरप्राइज नहीं रखना
WWE अगले हफ्ते MSG में SmackDown के शो का आयोजन कराने वाली है। अब ऐलान हो चुका है कि ऐज ब्लू ब्रांड के इस शो के दौरान वापसी करते हुए ग्रेसन वॉलर इफेक्ट शो का हिस्सा बनेंगे। देखा जाए तो ऐज की काफी समय बाद वापसी होने जा रही है, इसलिए उनकी वापसी को सरप्राइज रखना बेहतर ऑप्शन था।
उम्मीद है कि ऐज की वापसी के बाद उनके अगले बड़े फिउड की शुरूआत की जाएगी। बता दें, ऐज आखिरी बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट के दौरान SmackDown में नज़र आए थे। हालांकि, ऐज हारकर टूर्नामेंट के पहले ही राउंड में बाहर हो गए थे।
1- WWE SmackDown में Roman Reigns का एक बार फिर The Usos के सामने कमजोर पड़ जाना
इस हफ्ते SmackDown के मेन इवेंट में रोमन रेंस का सैगमेंट देखने को मिला था। इस सैगमेंट के शुरू होने के बाद द उसोज़ भी आ गए थे और थोड़ी बहस के बाद द उसोज़ ने रोमन रेंस पर हमला कर दिया था। इस ब्रॉल के दौरान रोमन रेंस & सोलो सिकोआ ने द उसोज़ को जरूर फाइट दी थी लेकिन द उसोज़ उनपर भारी पड़े थे।
ऐसा लगातार दूसरे हफ्ते देखने को मिला है। देखा जाए तो रोमन रेंस & सोलो सिकोआ को इस वक्त WWE के सबसे ताकतवर सुपरस्टार्स में गिना जाता है। इसके बावजूद भी उनका लगातार दूसरे हफ्ते द उसोज़ के सामने कमजोर पड़ जाना हैरान करता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।