SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 के बाद पहला एपिसोड देखने को मिला। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड की शुरूआत धमाकेदार टैग टीम मैच से हुई। वहीं, ब्लू ब्रांड के इस शो का अंत दो पूर्व दोस्तों के बीच मैच से हुआ।
कुल मिलाकर, WWE ने इस हफ्ते SmackDown के काफी शानदार एपिसोड का आयोजन किया था। हालांकि, ब्लू ब्रांड के इस शो के दौरान कुछ साधारण चीज़ें भी देखने को मिली थीं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिलीं।
4- WWE SmackDown में कुछ पुराने फिउड्स का जारी रहना
WWE हर साल WrestleMania के बाद पुराने फिउड्स को खत्म करते हुए नई स्टोरीलाइंस की शुरूआत करती है। यही कारण है कि इस हफ्ते WrestleMania के बाद ब्लू ब्रांड का पहला एपिसोड होने की वजह से शो में कई नई स्टोरीलाइंस शुरू होने की उम्मीद थी। हालांकि, SmackDown के इस एपिसोड के दौरान जजमेंट डे vs रे मिस्टीरियो & लिगाडो डेल फैंटासामा, द ब्रॉलिंग ब्रूट्स vs द इम्पीरियम जैसे कुछ पुराने फिउड्स को जारी रखा गया।
बता दें, इस हफ्ते SmackDown में हुए अधिकतर मैचों में पुराने दुश्मनों की टक्कर कराई गई थी। देखा जाए तो इसकी जगह ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड के दौरान WWE को कई नई स्टोरीलाइंस की शुरूआत करके फैंस को सरप्राइज देना चाहिए था। उम्मीद है कि WWE जल्द ही इन पुराने स्टोरीलाइंस को समाप्त करके अपने शोज की नए सिरे से शुरूआत करेगी।
3- शिंस्के नाकामुरा की वापसी को सरप्राइज नहीं रखना
शिंस्के नाकामुरा पिछले कई महीनों से WWE टीवी पर नज़र नहीं आए हैं। कई ऐसे फैंस है जो उनकी WWE में वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब खुद कंपनी ने शिंस्के की वापसी की तारीख का ऐलान कर दिया है और उनकी अगले हफ्ते SmackDown के जरिए वापसी होगी।
हालांकि, WWE ने पहले ही शिंस्के नाकामुरा की वापसी का ऐलान करके सरप्राइज फैक्टर को खत्म कर दिया है। इसके बजाए अगर शिंस्के नाकामुरा सरप्राइज वापसी करते तो उन्हें फैंस से बेहतर रिएक्शन मिलता। चूंकि, शिंस्के की लंबे समय बाद वापसी होने जा रही है, यह देखना रोचक होगा कि वापसी के बाद उनका पहला कदम क्या होने वाला है।
2- सैमी ज़ेन की हार
इस हफ्ते SmackDown के मेन इवेंट में सैमी ज़ेन का जे उसो के खिलाफ सिंगल्स मैच देखने को मिला। इस मैच में जे उसो ने सोलो सिकोआ की मदद से सैमी ज़ेन को हराया था। हालांकि, सैमी ज़ेन को अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियन बने अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है, इसलिए उन्हें इतनी जल्दी हार के लिए बुक करना सही नहीं है।
इससे चैंपियन के रूप में सैमी ज़ेन के कैरेक्टर पर काफी असर पड़ेगा। अगर WWE इस मैच में जे उसो को हार नहीं दिलाना चाहती थी तो उनके पास सोलो सिकोआ का इस्तेमाल करके मैच को DQ के जरिए खत्म करने का ऑप्शन था। हालांकि, कंपनी ने ऐसा नहीं करने का फैसला किया।
1- WWE SmackDown में रोमन रेंस का नज़र नहीं आना
रोमन रेंस WrestleMania 39 में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप रिटेन करने के बाद इस हफ्ते Raw में नज़र आए थे। हालांकि, ट्राइबल चीफ इस हफ्ते अपने होम ब्रांड यानि SmackDown से ही गायब रहे। देखा जाए तो WrestleMania के ठीक बाद रोमन रेंस का ब्लू ब्रांड में नज़र नहीं आना बड़ी गलती थी।
अगर रोमन रेंस इस हफ्ते SmackDown में नज़र आते तो ब्लू ब्रांड का बेहतर शो देखने को मिल सकता था। इसके साथ ही अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन भी आगे बढ़ सकती थी। बता दें, रोमन रेंस के साथ-साथ जिमी उसो भी इस हफ्ते SmackDown के शो से गायब रहे थे। इस वजह से मेन इवेंट में जे उसो & सोलो सिकोआ को मैट रिडल को हैंडल करने में दिक्कत हुई थी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।