SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते धमाकेदार एपिसोड देखने को मिला। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड के दौरान ज्यादातर फोकस द ब्लडलाइन (The Bloodline) की स्टोरीलाइन पर रहा और रोमन रेंस (Roman Reigns) शो में बवाल मचाते हुए दिखाई दिए। इसके अलावा शो में ग्रेसन वॉलर (Grayson Waller) ने डेब्यू मैच में ऐज (Edge) का सामना किया।
वहीं, इयो स्काई ने अपना विमेंस MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने की असफल कोशिश की थी। हालांकि, यह SmackDown का बेहतरीन एपिसोड था लेकिन इसके बावजूद शो में कुछ गलतियां हो गईं थी। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड में देखने को मिलीं।
4- WWE SmackDown में एक भी विमेंस मैच नहीं होना
WWE SmackDown में विमेंस सुपरस्टार्स की भरमार है। इसके बावजूद WWE ने इस हफ्ते विमेंस सुपरस्टार्स का एक भी मैच नहीं कराया और यह काफी हैरानी की बात है। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में विमेंस सुपरस्टार्स का सैगमेंट जरूर देखने को मिला था लेकिन इस सैगमेंट को भी जल्दीबाजी में कराया गया था।
बता दें, इस सैगमेंट के दौरान ओस्का, बियांका ब्लेयर, बेली, इयो स्काई और शार्लेट फ्लेयर नज़र आईं थीं। बियांका ब्लेयर ने इस दौरान इयो स्काई को MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने से रोक दिया था। इसके बाद शार्लेट ने इयो स्काई को बिग बूट देते हुए धराशाई कर दिया था।
3- WWE SmackDown में ऑस्टिन थ्योरी vs शेमस मैच का बेकार अंत
WWE SmackDown में इस हफ्ते ऑस्टिन थ्योरी ने शेमस के खिलाफ मैच में अपना यूएस टाइटल डिफेंड किया। यह बेहतरीन मैच था लेकिन इस मुकाबले का बेकार तरीके से अंत किया गया था। बता दें, इस मैच के अंत में प्रिटी डेडली ने दखल देकर शेमस का ध्यान भटकाया था।
इसका फायदा उठाकर ऑस्टिन थ्योरी ने शेमस को रोलअप के जरिए पिन करते हुए अपना टाइटल रिटेन किया था। देखा जाए तो इस तरह की जीत से ऑस्टिन थ्योरी को कोई खास फायदा नहीं हुआ है। यही कारण है कि इस हफ्ते SmackDown में थ्योरी को अपने दम पर शेमस को हराने के लिए बुक करना बेहतर फैसला होता।
2- WWE SmackDown में टैग टीम चैंपियनशिप स्टोरीलाइन को इग्नोर करना
केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन ने WrestleMania 39 में द उसोज़ से अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप जीतने के बाद चैंपियंस के रूप में शानदार काम किया है। बता दें, इन दोनों सुपरस्टार्स को Money in the Bank 2023 में अपने टैग टीम टाइटल्स डिफेंड करने का मौका नहीं मिला था। उम्मीद थी कि इस हफ्ते SummerSlam 2023 के लिए टैग टीम चैंपियनशिप स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाया जाएगा।
हालांकि, इस हफ्ते SmackDown में अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप स्टोरीलाइन को इग्नोर किया गया। देखा जाए तो टैग टीम चैंपियनशिप को इग्नोर करने से फैंस का भी इस टाइटल से ध्यान हट सकता है। इस वजह से अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप की वैल्यू में भी कमी आ सकती है।
1- WWE SmackDown में इस हफ्ते ही Roman Reigns vs Jey Uso मैच ऑफिशियल नहीं करना
WWE SmackDown में इस हफ्ते रोमन रेंस और जे उसो की दुश्मनी को अगले स्तर पर ले जाया गया। इस हफ्ते SmackDown की शुरूआत में रोमन रेंस ने द उसोज़ पर जबरदस्त हमला करते हुए उनका बुरा कर दिया था। इसके बाद जे उसो ने मेन इवेंट में ट्राइबल चीफ पर हमला करते हुए उन्हें वर्ल्ड टाइटल मैच की चुनौती दी थी।
देखा जाए तो जे उसो की मांग के बाद WWE को इस हफ्ते ही जे उसो vs रोमन रेंस मैच का SummerSlam 2023 के लिए ऐलान कर देना चाहिए था। ऐसा इसलिए है क्योंकि ट्राइबल चीफ अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो का हिस्सा नहीं होंगे और उनकी अनुपस्थिति में इस टाइटल मैच का ऐलान करने का कोई खास मतलब नहीं बनता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।