इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का बेहतरीन एपिसोड देखने को मिला। SmackDown के इस हफ्ते के शो के जरिए King of the Ring और Queen of the Ring टूर्नामेंट की शुरुआत हो गई है। बता दें, SmackDown की तरफ से इन दोनों ही टूर्नामेंट्स के सेमीफाइनलिस्ट मिल चुके हैं। वहीं, यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) इस हफ्ते के शो के दौरान पॉल हेमन के साथ खास सैगमेंट में दिखाई दिए।
इसके अलावा इस हफ्ते SmackDown के शो के दौरान ऐज (Edge) ने सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) पर हमला करने के बाद Crown Jewel के लिए Hell in a Cell मैच की घोषणा कर दी थी। इस घोषणा के बाद रॉलिंस के चेहरे से खुशी गायब हो गई थी। वहीं, SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए हुए सैगमेंट के दौरान जबरदस्त बवाल देखने को मिला। इन सब चीजों के अलावा इस शो के दौरान कुछ गलतियां भी देखने को मिली। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE SmackDown से सामने आई 4 बड़ी गलतियों पर एक नजर डालते हैं।
4- WWE SmackDown में लिव मॉर्गन की हार
इस हफ्ते Queen of the Ring टूर्नामेंट के पहले राउंड में कार्मेला vs लिव मॉर्गन का मैच देखने को मिला। इस मैच से पहले ऐसा लग रहा था कि लिव यह मैच जीतकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना लेंगी। हालांकि, कार्मेला ने इस मैच में लिव मॉर्गन को हराते हुए सबको हैरान कर दिया और ऐसा लग रहा है कि अभी भी WWE लिव को पुश नहीं देना चाहती है।
इसके अलावा इस हफ्ते Queen of the Ring टूर्नामेंट के एक और मैच में जेलिना वेगा, टोनी स्टॉर्म को हराने में कामयाब रही थीं। बता दें, इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली कार्मेला और जेलिना वेगा दोनों ही हील सुपरस्टार्स हैं इसलिए सेमीफाइनल में दो हील सुपरस्टार्स के बीच मैच होते हुए देखना काफी अजीब होगा। यह देखना रोचक होगा कि कार्मेला और जेलिना में से कौन सी सुपरस्टार इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना पाती हैं।
3- WWE SmackDown में हैप्पी कॉर्बिन का सैगमेंट
इस हफ्ते SmackDown में हैप्पी कॉर्बिन का सैगमेंट देखने को मिला और इस सैगमेंट में दखल देते हुए केविन ओवेंस ने कॉर्बिन & मैडकैप मॉस पर हमला कर दिया था। हालांकि, जल्द ही कॉर्बिन और मॉस, ओवेंस पर भारी पड़े और उन दोनों ने मिलकर ओवेंस पर जबरदस्त हमला कर दिया था।
इसी के साथ SmackDown में ओवेंस की खराब बुकिंग जारी है। बता दें, ड्राफ्ट में ओवेंस को Raw का हिस्सा बनाया जा चुका है और हम उम्मीद करेंगे कि Crown Jewel के बाद ओवेंस के Raw में जाने के बाद उन्हें बेहतर बुकिंग मिलेगी।
2- WWE SmackDown में टैग टीम डिवीजन को इग्नोर करना
इस हफ्ते SmackDown में एक भी टैग टीम मैच देखने को नहीं मिला और यह काफी हैरानी की बात है। वहीं, SmackDown टैग टीम चैंपियंस द उसोज इस हफ्ते के शो के दौरान यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के साथ सैगमेंट के दौरान दिखाई दिए थे।
बता दें, Crown Jewel के लिए रेड ब्रांड की तरफ से Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच की घोषणा की जा चुकी है। हालांकि, ब्लू ब्रांड की तरफ से इस इवेंट के लिए SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच की घोषणा नहीं की गई है और संभावना यह भी है कि इस मैच को इवेंट में जगह ही नहीं मिले।
1- SmackDown में आईसी चैंपियनशिप का बिल्ड-अप ना होना
इस हफ्ते SmackDown में आईसी चैंपियन शिंस्के नाकामुरा ने King of The Ring टूर्नामेंट शुरू होने की वजह से अपना क्राउन त्याग दिया। हालांकि, नाकामुरा के आईसी चैंपियनशिप का बिल्ड-अप देखने को नहीं मिला। ऐसा लंबे वक्त से होता हुआ आया है और आखिरी बार आईसी चैंपियनशिप को पीपीवी में WrestleMania 37 में डिफेंड किया गया था।
देखा जाए तो इस हफ्ते SmackDown के जरिए आईसी चैंपियनशिप के बिल्ड-अप की शुरूआत कर देनी चाहिए थी ताकि इस मैच को Crown Jewel के मैच कार्ड में शामिल किया जा सके। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि WWE का ऐसा कोई प्लान नहीं है।