3- WWE SmackDown में हैप्पी कॉर्बिन का सैगमेंट
इस हफ्ते SmackDown में हैप्पी कॉर्बिन का सैगमेंट देखने को मिला और इस सैगमेंट में दखल देते हुए केविन ओवेंस ने कॉर्बिन & मैडकैप मॉस पर हमला कर दिया था। हालांकि, जल्द ही कॉर्बिन और मॉस, ओवेंस पर भारी पड़े और उन दोनों ने मिलकर ओवेंस पर जबरदस्त हमला कर दिया था।
इसी के साथ SmackDown में ओवेंस की खराब बुकिंग जारी है। बता दें, ड्राफ्ट में ओवेंस को Raw का हिस्सा बनाया जा चुका है और हम उम्मीद करेंगे कि Crown Jewel के बाद ओवेंस के Raw में जाने के बाद उन्हें बेहतर बुकिंग मिलेगी।
Edited by Subham Pal