2- WWE SmackDown में टैग टीम डिवीजन को इग्नोर करना
इस हफ्ते SmackDown में एक भी टैग टीम मैच देखने को नहीं मिला और यह काफी हैरानी की बात है। वहीं, SmackDown टैग टीम चैंपियंस द उसोज इस हफ्ते के शो के दौरान यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के साथ सैगमेंट के दौरान दिखाई दिए थे।
बता दें, Crown Jewel के लिए रेड ब्रांड की तरफ से Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच की घोषणा की जा चुकी है। हालांकि, ब्लू ब्रांड की तरफ से इस इवेंट के लिए SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच की घोषणा नहीं की गई है और संभावना यह भी है कि इस मैच को इवेंट में जगह ही नहीं मिले।
Edited by Subham Pal