1- SmackDown में आईसी चैंपियनशिप का बिल्ड-अप ना होना
इस हफ्ते SmackDown में आईसी चैंपियन शिंस्के नाकामुरा ने King of The Ring टूर्नामेंट शुरू होने की वजह से अपना क्राउन त्याग दिया। हालांकि, नाकामुरा के आईसी चैंपियनशिप का बिल्ड-अप देखने को नहीं मिला। ऐसा लंबे वक्त से होता हुआ आया है और आखिरी बार आईसी चैंपियनशिप को पीपीवी में WrestleMania 37 में डिफेंड किया गया था।
देखा जाए तो इस हफ्ते SmackDown के जरिए आईसी चैंपियनशिप के बिल्ड-अप की शुरूआत कर देनी चाहिए थी ताकि इस मैच को Crown Jewel के मैच कार्ड में शामिल किया जा सके। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि WWE का ऐसा कोई प्लान नहीं है।
Edited by Subham Pal