1- WWE SmackDown में रोमन रेंस का पॉल हेमन से Crown Jewel में टाइटल रिंग में फेंकने के बारे में सवाल ना करना
Ad
Ad
WWE Crown Jewel के मेन इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर का मैच देखने को मिला था और अंत में रोमन ने ब्रॉक पर टाइटल से हमला करने के बाद उन्हें पिन करते हुए मैच जीत लिया था। बता दें, पॉल हेमन ने ही यूनिवर्सल टाइटल को रिंग में फेंका था और ऐसा लग रहा था कि वो ऐसा करके लैसनर की मदद करना चाहते थे।
यही नहीं, हेमन, रोमन की जीत के बावजूद भी खुश नहीं दिखाई दे रहे थे। यही कारण है कि रोमन को SmackDown में पॉल हेमन से इस बारे में जरूर सवाल करना चाहिए। वैसे भी, हेमन कई बार रोमन को धोखा देने के संकेत दे चुके हैं और अगर रोमन सावधान नहीं होते हैं तो उन्हें आने वाले समय में हेमन की वजह से अपना टाइटल गंवाना पड़ सकता है।
Edited by Subham Pal