इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का शो अब समाप्त हो चुका है। SmackDown के इस हफ्ते के शो के दौरान कुछ बेहतरीन चीजें देखने को मिलीं और इस शो के मेन इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns), फिन बैलर (Finn Balor)के खिलाफ मैच में अपना यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आए थे। इस मैच में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली थी, हालांकि, अंत में, रोमन ने बैलर को अपने सबमिशन मूव में चोक करके अपना टाइटल रिटेन किया था।
इस मैच को जीतने के बाद जब रोमन वहां से जा रहे थे तो कुछ वक्त के लिए एरीना में रेड लाइट जली और हर्ट बीट जैसी कोई चीज सुनाई दी थी। आपको बता दें, डीमन किंग के एंट्रेस थीम सांग के शुरूआत में कुछ ऐसी ही हर्ट बीट सुनाई देती है और ऐसा लग रहा है कि इस चीज के जरिए WWE में डीमन किंग की वापसी के संकेत दिए गए हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों SmackDown में डीमन किंग की वापसी के संकेत मिले।
4- SmackDown सुपरस्टार रोमन रेंस का WWE में अभी तक डीमन किंग से मुकाबला नहीं हो पाया है
फिन बैलर अपने WWE मेन रोस्टर करियर के दौरान डीमन किंग के रूप में सैथ रॉलिंस, बॉबी लैश्ले, ब्रे वायट, बैरन कॉर्बिन जैसे कई सुपरस्टार्स का सामना कर चुके हैं। हालांकि, हैरानी की बात यह है कि WWE में अभी तक डीमन किंग का रोमन रेंस से मुकाबला नहीं हो पाया है। कंपनी शायद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच कराने के लिए सही मौके का इंतजार कर रही थी और ऐसा लग रहा है कि सही मौका अब आ चुका है।
हालांकि, फिन बैलर, डीमन किंग के रूप में अपने मेन रोस्टर करियर के दौरान अनडिफिटेड रहे हैं और रोमन रेंस को भी लंबे वक्त से कोई भी सुपरस्टार हरा नहीं पाया है। यही कारण है कि अगर इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच होता है तो यह देखना रोचक होगा कि किस सुपरस्टार की इस मैच में जीत होने वाली है।
3- WWE SmackDown को रोचक बनाए रखने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है
फॉक्स नेटवर्क पर आने के बाद से ही SmackDown में बड़ा बदलाव देखने को मिला है और वर्तमान समय में SmackDown WWE का नंबर वन शो बन चुका है। वर्तमान समय में रोमन रेंस, बैकी लिंच, ऐज जैसे बड़े स्टार्स इस शो का हिस्सा हैं।
वहीं, अगले हफ्ते Super SmackDown में ब्रॉक लैसनर की भी वापसी देखने को मिलने वाली है। ऐसा लग रहा है कि WWE SmackDown को रोचक बनाए रखने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है शायद इसलिए इस हफ्ते के शो के दौरान डीमन किंग की वापसी के संकेत मिले।
2- WWE को सुपरनैचुरल कैरेक्टर की जरूरत थी
ब्रे वायट के WWE द्वारा रिलीज किये जाने के बाद से ही इस रेसलिंग कंपनी में सुपरनैचुरल कैरेक्टर की कमी हो गई थी। देखा जाए तो ब्रे वायट ने द फीन्ड के रूप में सभी को काफी प्रभावित किया था और वह काफी कम समय में दर्शकों के बीच में लोकप्रिय हो गए थे।
फिन बैलर का डीमन किंग कैरेक्टर भी दर्शकों के बीच में काफी ज्यादा लोकप्रिय है। यही कारण है कि WWE में सुपरनैचुरल कैरेक्टर की कमी को पूरा करने के लिए डीमन किंग की वापसी के संकेत मिले हैं।
1- WWE Extreme Rules में डीमन किंग का मैच कराना चाहती है?
WWE का अगला पीपीवी Extreme Rules है और Raw & SmackDown में इस पीपीवी का बिल्ड-अप काफी समय पहले ही शुरू किया जा चुका है। ऐसा लग रहा है कि WWE Extreme Rules पीपीवी को काफी धमाकेदार पीपीवी बनाना चाहती है। शायद यही कारण है कि इस हफ्ते SmackDown में डीमन किंग की वापसी के संकेत मिले। ऐसा लग रहा है कि डीमन किंग जल्द ही WWE टेलीविजन पर वापसी करते हुए Extreme Rules पीपीवी में अपना मैच बुक कर सकते हैं।
चूंकि, फिन बैलर इस वक्त यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के साथ फ्यूड में हैं इसलिए डीमन किंग इस पीपीवी में रोमन रेंस का ही सामना करते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि, अगले हफ्ते Super SmackDown में ब्रॉक लैसनर भी वापसी करने वाले हैं और वह भी वर्तमान समय में रोमन रेंस के दुश्मन की भूमिका में हैं। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि WWE इस मैच में ब्रॉक लैसनर को शामिल करने का फैसला करती है या नहीं।