इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का शो अब समाप्त हो चुका है। SmackDown के इस हफ्ते के शो के दौरान कुछ बेहतरीन चीजें देखने को मिलीं और इस शो के मेन इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns), फिन बैलर (Finn Balor)के खिलाफ मैच में अपना यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आए थे। इस मैच में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली थी, हालांकि, अंत में, रोमन ने बैलर को अपने सबमिशन मूव में चोक करके अपना टाइटल रिटेन किया था। View this post on Instagram A post shared by Finn Balor FanPage (@finnfreeze)इस मैच को जीतने के बाद जब रोमन वहां से जा रहे थे तो कुछ वक्त के लिए एरीना में रेड लाइट जली और हर्ट बीट जैसी कोई चीज सुनाई दी थी। आपको बता दें, डीमन किंग के एंट्रेस थीम सांग के शुरूआत में कुछ ऐसी ही हर्ट बीट सुनाई देती है और ऐसा लग रहा है कि इस चीज के जरिए WWE में डीमन किंग की वापसी के संकेत दिए गए हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों SmackDown में डीमन किंग की वापसी के संकेत मिले।4- SmackDown सुपरस्टार रोमन रेंस का WWE में अभी तक डीमन किंग से मुकाबला नहीं हो पाया है View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)फिन बैलर अपने WWE मेन रोस्टर करियर के दौरान डीमन किंग के रूप में सैथ रॉलिंस, बॉबी लैश्ले, ब्रे वायट, बैरन कॉर्बिन जैसे कई सुपरस्टार्स का सामना कर चुके हैं। हालांकि, हैरानी की बात यह है कि WWE में अभी तक डीमन किंग का रोमन रेंस से मुकाबला नहीं हो पाया है। कंपनी शायद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच कराने के लिए सही मौके का इंतजार कर रही थी और ऐसा लग रहा है कि सही मौका अब आ चुका है।हालांकि, फिन बैलर, डीमन किंग के रूप में अपने मेन रोस्टर करियर के दौरान अनडिफिटेड रहे हैं और रोमन रेंस को भी लंबे वक्त से कोई भी सुपरस्टार हरा नहीं पाया है। यही कारण है कि अगर इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच होता है तो यह देखना रोचक होगा कि किस सुपरस्टार की इस मैच में जीत होने वाली है।