3- WWE SmackDown को रोचक बनाए रखने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है
फॉक्स नेटवर्क पर आने के बाद से ही SmackDown में बड़ा बदलाव देखने को मिला है और वर्तमान समय में SmackDown WWE का नंबर वन शो बन चुका है। वर्तमान समय में रोमन रेंस, बैकी लिंच, ऐज जैसे बड़े स्टार्स इस शो का हिस्सा हैं।
वहीं, अगले हफ्ते Super SmackDown में ब्रॉक लैसनर की भी वापसी देखने को मिलने वाली है। ऐसा लग रहा है कि WWE SmackDown को रोचक बनाए रखने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है शायद इसलिए इस हफ्ते के शो के दौरान डीमन किंग की वापसी के संकेत मिले।
2- WWE को सुपरनैचुरल कैरेक्टर की जरूरत थी
ब्रे वायट के WWE द्वारा रिलीज किये जाने के बाद से ही इस रेसलिंग कंपनी में सुपरनैचुरल कैरेक्टर की कमी हो गई थी। देखा जाए तो ब्रे वायट ने द फीन्ड के रूप में सभी को काफी प्रभावित किया था और वह काफी कम समय में दर्शकों के बीच में लोकप्रिय हो गए थे।
फिन बैलर का डीमन किंग कैरेक्टर भी दर्शकों के बीच में काफी ज्यादा लोकप्रिय है। यही कारण है कि WWE में सुपरनैचुरल कैरेक्टर की कमी को पूरा करने के लिए डीमन किंग की वापसी के संकेत मिले हैं।