WWE SmackDown: 4 कारण क्यों रोमन रेंस ने पॉल हेमन द्वारा सच छुपाने के बावजूद भी उन्हें ब्लडलाइन से नहीं निकाला

इस हफ्ते WWE SmackDown में ब्रॉक लैसनर की वापसी देखने को मिली थी
इस हफ्ते WWE SmackDown में ब्रॉक लैसनर की वापसी देखने को मिली थी

3- WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर ने पॉल हेमन के साथ आने से इनकार कर दिया है

WWE SmackDown में इस हफ्ते वापसी करने के बाद ब्रॉक लैसनर ने अपने एटीट्यूड के जरिए यह संकेत दे दिए थे कि उनका पॉल हेमन के साथ आने का कोई प्लान नहीं है। यही नहीं, अगर लैसनर को पॉल हेमन को अपनी टीम में लाना होता तो वह कभी भी उनपर हमला नहीं करते।

अब जबकि, लैसनर, हेमन के साथ नहीं आना चाहते हैं, शायद यही कारण है कि रोमन रेंस ने पॉल हेमन को द ब्लडलाइन का हिस्सा बनाए रखने का फैसला किया है।

2- रोमन रेंस को पॉल हेमन के साथ आने के बाद काफी सफलता मिली है

रोमन रेंस ने पिछले साल लंबे ब्रेक के बाद WWE टेलीविजन पर वापसी की थी तो उन्होंने पॉल हेमन को अपने स्पेशल काउंसिल के रूप में पेश किया था। देखा जाए तो स्पेशल काउंसिल के रूप में हेमन ने रोमन रेंस की काफी मदद की है।

यही नहीं, हेमन ने स्पेशल काउंसिल बनने के बाद से ही रोमन को कई बेहतरीन सुझाव दिए हैं। शायद यही कारण है कि रोमन रेंस ने पॉल हेमन को ब्लडलाइन से नहीं निकालने का फैसला किया।