WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में पिछले हफ्ते यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) मौजूद नहीं थे। शो में उनकी काफी कमी खली थी लेकिन उनकी अनुपस्थिति में पिछले हफ्ते SmackDown के एपिसोड में काफी कुछ देखने को मिला था। WWE ने ऐलान कर दिया है कि इस हफ्ते SmackDown में उनकी वापसी होने जा रही है और उनकी वापसी से शो का रोमांच काफी बढ़ने वाला है।WWE@WWE.@WWERomanReigns returns NEXT FRIDAY on #SmackDown! @HeymanHustle8:28 AM · Dec 11, 20218804989.@WWERomanReigns returns NEXT FRIDAY on #SmackDown! @HeymanHustle https://t.co/gv1QAbvXPuबता दें, पिछले हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान रोमन की अनुपस्थिति में द उसोज ट्रिपल थ्रेट टैग टीम मैच जीतने में नाकाम रहे थे। इसके अलावा रोमन के स्पेशल काउंसिल पॉल हेमन, ब्रॉक लैसनर के साथ सैगमेंट में दिखाई दिए थे। यह देखना रोचक होगा कि ट्राइबल चीफ वापसी के बाद इन दोनों चीज़ों पर कैसी प्रतिक्रिया देने वाले हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों रोमन रेंस को SmackDown में वापसी के बाद पॉल हेमन को सबक सिखाना चाहिए।4- WWE SmackDown में रोमन रेंस को पॉल हेमन के ब्रॉक लैसनर के साथ होने की सच्चाई का पता चल पाएगाब्रॉक लैसनर WWE में वापसी के बाद से ही पॉल हेमन के उनके साथ होने का दावा करते हुए आए हैं और पिछले हफ्ते SmackDown में भी लैसनर ने हेमन को उनका मैनेजर बताया था। हालांकि, यह बात साफ-साफ नहीं कही जा सकती कि पॉल हेमन सचमुच लैसनर के साथ हैं या फिर लैसनर, हेमन के उनके साथ होने का झूठा दावा करके रोमन के साथ माइंड गेम खेल रहे हैं।यही कारण है कि ट्राइबल चीफ को इस हफ्ते SmackDown में वापसी के बाद हेमन को सबक सिखाना चाहिए। अगर इसके बाद ब्रॉक लैसनर, हेमन की मदद करने के लिए आते हैं तो इससे यह चीज़ साफ हो जाएगी कि हेमन और लैसनर अभी भी साथ-साथ हैं। वहीं, अगर लैसनर, हेमन की मदद करने नहीं आते हैं तो यह बात साफ हो जाएगी कि हेमन, लैसनर के साथ नहीं हैं।