WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड SummerSlam 2021 से पहले आखिरी एपिसोड होने जा रहा है। WWE इस हफ्ते SmackDown के जरिए SummerSlam के बिल्ड-अप का सही समापन करना चाहेगी। पिछले कुछ हफ्तों में ब्लू ब्रांड में जिस तरह की चीजें घटी हैं, उस हिसाब से इस हफ्ते SmackDown का शानदार एपिसोड देखने को मिल सकता है। आपको बता दें, पिछले हफ्ते SmackDown में फिन बैलर नजर नहीं आए थे और इस हफ्ते के शो के दौरान उनकी वापसी देखने को मिल सकती है।इसके अलावा WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और जॉन सीना के SummerSlam में होने जा रहे बड़े मैच से पहले रिंग में आमने-सामने आने की उम्मीद है। ऐसा लग रहा है कि इस हफ्ते SmackDown में ऐज और सैथ रॉलिंस के बीच झड़प देखने को मिल सकती है। साथ ही, बिग ई, बैरन कॉर्बिन से अपना MITB कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने की कोशिश कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 चीजों का जिक्र करने वाले जो कि WWE SmackDown में SummerSlam से पहले जरूर होनी चाहिए।4- WWE SmackDown में ऐज और सैथ रॉलिंस को आमने-सामने लाना View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)WWE SummerSlam में ऐज और सैथ रॉलिंस के बीच ड्रीम मैच देखने को मिलने वाला है। इस मैच की नींव तब पड़ी जब सैथ रॉलिंस ने Money in the Bank पीपीवी में ऐज को यूनिवर्सल चैंपियन बनने से रोक दिया था। इसके बाद से ही इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त फ्यूड शुरू हो चुका है और इस दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच काफी जुबानी जंग देखने को मिल चुकी है। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)आपको बता दें, ऐज पिछले हफ्ते SmackDown में मौजूद नहीं थे और उससे एक हफ्ते पहले SmackDown के एपिसोड से सैथ रॉलिंस अनुपस्थित थे। यही वजह है कि पिछले दो हफ्तों से ऐज और सैथ का रिंग में आमना-सामना नहीं हो पाया है। चूकिं, इस हफ्ते SummerSlam से पहले SmackDown का आखिरी एपिसोड देखने को मिलने वाला है इसलिए इस एपिसोड के दौरान ऐज और सैथ रॉलिंस का रिंग में आमना-सामना जरूर होना चाहिए। अगर ये दोनों सुपरस्टार्स रिंग में आते हैं तो यह बात तो पक्की है कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त झड़प देखने को मिलेगी।