WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का आखिरी एपिसोड धमाकेदार साबित हुआ। इस शो के मेन इवेंट में कुछ ऐसा देखने को मिला जिससे सभी हैरान हो गए थे। बता दें, SmackDown के पिछले हफ्ते के एपिसोड के मेन इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) और पॉल हेमन (Paul Heyman) का सैगमेंट देखने को मिला था। इस सैगमेंट के दौरान रोमन ने पॉल हेमन से कुछ सवाल पूछकर यह जानने की कोशिश की कि वो और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) अभी भी साथ हैं या नहीं। View this post on Instagram Instagram Postहालांकि, रोमन को पॉल हेमन का जवाब पसंद नहीं आया और उन्होंने हेमन को फायर करने के बाद सुपरमैन पंच जड़ते हुए उन्हें धराशाई कर दिया था। रोमन, पॉल हेमन पर हमला करना जारी रखना चाहते थे लेकिन ब्रॉक लैसनर ने वहां आकर द उसोज और ट्राइबल चीफ पर जबरदस्त हमला करते हुए हेमन को बचा लिया।देखा जाए तो रोमन द्वारा हेमन को फायर किये जाने की वजह से इस स्टोरीलाइन में रोमांच काफी बढ़ चुका है और सभी यह जानना चाहते हैं कि इस स्टोरीलाइन में आगे क्या देखने को मिलने वाला है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि पॉल हेमन SmackDown में रोमन रेंस द्वारा फायर किये जाने के बाद कर सकते हैं।4- WWE SmackDown में रोमन रेंस से उन्हें दोबारा हायर करने की गुजारिश कर सकते हैं पॉल हेमन View this post on Instagram Instagram Postपॉल हेमन को यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के साथ काम करते हुए 1 साल से ज्यादा बीत चुका था और स्पेशल काउंसिल के रूप में हेमन ने रोमन की काफी मदद की थी। बता दें, पिछले हफ्ते SmackDown में पॉल हेमन, रोमन रेंस द्वारा उन्हें फायर किये जाने की वजह से शॉक रह गए थे और ऐसा लग रहा है कि वो द ब्लडलाइन से बाहर नहीं होना चाहते थे।यही कारण है कि हेमन SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड में रोमन से उन्हें दोबारा हायर करने की गुजारिश कर सकते हैं। हालांकि, रोमन ने हेमन को जिस तरह फायर करने के बाद उन्हें सुपरमैन पंच दिया था, इस बात की संभावना काफी कम है कि वो हेमन को दोबारा द ब्लडलाइन का हिस्सा बनाना चाहेंगे।