WWE SmackDown: 4 चीजें जो इस हफ्ते के शो में नहीं होनी चाहिए 

WWE SmackDown के इस हफ्ते के शो में कुछ शानदार चीजें देखने को मिल सकती हैं
WWE SmackDown के इस हफ्ते के शो में कुछ शानदार चीजें देखने को मिल सकती हैं

WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का शो काफी शानदार साबित हो सकता है। इस चीज की सबसे बड़ी वजह यह है कि इस हफ्ते SmackDown में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns), फिन बैलर (Finn Balor) के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आएंगे। देखा जाए तो यह काफी शानदार मैच होने वाला है और इस मैच के दौरान कई सुपरस्टार्स के दखल की भी संभावना बनी हुई है।

इस मैच के अलावा भी इस हफ्ते के शो के दौरान हैप्पी कॉर्बिन, रे मिस्टीरियो-डॉमिनिक की स्टोरीलाइन आगे बढ़ते हुए देखने को मिल सकती है। वहीं, यह देखना भी रोचक होगा कि इस हफ्ते SmackDown में ऐज और सैथ रॉलिंस के स्टोरीलाइन में आगे क्या देखने को मिलने वाला है। कुछ ऐसी चीजें हैं जो WWE को इस हफ्ते SmackDown के शो में करने से बचना चाहिए। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते के शो में नहीं होनी चाहिए।

4- WWE SmackDown में डॉमिनिक द्वारा रे मिस्टीरियो को धोखा देना

पिछले कुछ समय से रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक के रिश्ते में तनाव देखने को मिला है और पिछले हफ्ते SmackDown में भी डॉमिनिक हार के बाद अपने पिता रे मिस्टीरियो की बातों को इग्नोर करते हुए वहां से चले गए थे। यही वजह है कि ऐसा लग रहा है कि जल्द ही SmackDown में यह टीम टूटने वाली है। रे मिस्टीरियो ने भी पिछले हफ्ते डॉमिनिक को कहा था कि वह उन्हें सिंगल्स स्टार के रूप में करियर बनाते हुए देखना चाहते हैं।

अगर डॉमिनिक, रे मिस्टीरियो को धोखा देकर उनसे अलग होते हैं तो इस चीज के जरिए डॉमिनिक के सिंगल्स करियर की शुरूआत हो जाएगी। हालांकि, इस हफ्ते SmackDown में डॉमिनिक द्वारा रे मिस्टीरियो को धोखा नहीं दिया जाना चाहिए। ऐसा इसलिए है क्योंकि अभी इस स्टोरीलाइन के बिल्ड-अप की शुरूआत ही हुई है और रे मिस्टीरियो & डॉमिनिक को अलग करने से पहले हफ्तों तक इन दोनों सुपरस्टार्स के रिश्ते में चल रहे मनमुटाव को स्क्रीन पर पेश करना चाहिए।

3- WWE SmackDown में बैकी लिंच vs बियांका ब्लेयर का मैच होना

पिछले हफ्ते SmackDown में हुए फेटल फोर वे एलिमिनेशन मैच को जीतकर बियांका ब्लेयर ने बैकी लिंच के खिलाफ SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच में जगह बना ली थी। हालांकि, इस मैच को इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो में नहीं कराना चाहिए।

ऐसा इसलिए है क्योंकि SummerSlam में बैकी लिंच के खिलाफ मिली हार से बियांका के कैरेक्टर को काफी नुकसान हुआ है। इसलिए बैकी लिंच के खिलाफ बड़े मैच से पहले बियांका को बैकी के टाइटल के खतरे के रूप में बिल्ड करने की जरूरत है और यह मैच Extreme Rules में कराना चाहिए।

2- ऐज और सैथ रॉलिंस के फ्यूड का खत्म होना

SummerSlam 2021 में ऐज ने शानदार मैच में सैथ रॉलिंस को मात दी थी और पिछले हफ्ते SmackDown में उन्होंने कहा था कि अब उनका फोकस यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर है। वहीं, सैथ रॉलिंस ने भी इस शो के दौरान उनके ऊपर मिली जीत के लिए ऐज को बधाई दी थी।

देखा जाए तो अभी तक ऐज और सैथ रॉलिंस का फ्यूड काफी शानदार साबित हुआ है और फैंस भी इस फ्यूड को काफी पसंद कर रहे हैं। इसलिए इस हफ्ते SmackDown में ऐज और सैथ रॉलिंस के फ्यूड को खत्म नहीं करना चाहिए।

1- WWE SmackDown में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में फिन बैलर की क्लीन हार

SmackDown सुपरस्टार फिन बैलर काफी समय से यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने की कोशिश कर रहे थे और उन्हें इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो के दौरान आखिरकार रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलने वाला है। इस बात में कोई शक नहीं है कि फिन बैलर इस मैच के दौरान शानदार परफॉर्मेंस देने वाले हैं लेकिन इस बात की संभावना ज्यादा है कि रोमन रेंस इस मैच में फिन बैलर को हराकर अपना टाइटल रिटेन कर लेंगे।

WWE SmackDown में वापसी के बाद से ही बैलर को अभी तक कोई भी सुपरस्टार हरा नहीं पाया है और अगर इस हफ्ते यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में वह हार जाते हैं तो उनके मोमेंटम में कमी आ सकती है। यही कारण है कि इस मैच में फिन बैलर को क्लीन तरीके से हारने के लिए बुक नहीं करना चाहिए।

फिन बैलर को क्लीन हार से बचाने के लिए इस मैच के दौरान द उसोज द्वारा दखल कराना चाहिए। हालांकि, ब्रॉक लैसनर के भी इस मैच में दखल की संभावना बनी हुई है और अगर इस मैच में उनका दखल होता है तो वह रोमन और बैलर पर बुरी तरह हमला कर सकते हैं।