WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का शो काफी शानदार साबित हो सकता है। इस चीज की सबसे बड़ी वजह यह है कि इस हफ्ते SmackDown में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns), फिन बैलर (Finn Balor) के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आएंगे। देखा जाए तो यह काफी शानदार मैच होने वाला है और इस मैच के दौरान कई सुपरस्टार्स के दखल की भी संभावना बनी हुई है।इस मैच के अलावा भी इस हफ्ते के शो के दौरान हैप्पी कॉर्बिन, रे मिस्टीरियो-डॉमिनिक की स्टोरीलाइन आगे बढ़ते हुए देखने को मिल सकती है। वहीं, यह देखना भी रोचक होगा कि इस हफ्ते SmackDown में ऐज और सैथ रॉलिंस के स्टोरीलाइन में आगे क्या देखने को मिलने वाला है। कुछ ऐसी चीजें हैं जो WWE को इस हफ्ते SmackDown के शो में करने से बचना चाहिए। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते के शो में नहीं होनी चाहिए।4- WWE SmackDown में डॉमिनिक द्वारा रे मिस्टीरियो को धोखा देना View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)पिछले कुछ समय से रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक के रिश्ते में तनाव देखने को मिला है और पिछले हफ्ते SmackDown में भी डॉमिनिक हार के बाद अपने पिता रे मिस्टीरियो की बातों को इग्नोर करते हुए वहां से चले गए थे। यही वजह है कि ऐसा लग रहा है कि जल्द ही SmackDown में यह टीम टूटने वाली है। रे मिस्टीरियो ने भी पिछले हफ्ते डॉमिनिक को कहा था कि वह उन्हें सिंगल्स स्टार के रूप में करियर बनाते हुए देखना चाहते हैं। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)अगर डॉमिनिक, रे मिस्टीरियो को धोखा देकर उनसे अलग होते हैं तो इस चीज के जरिए डॉमिनिक के सिंगल्स करियर की शुरूआत हो जाएगी। हालांकि, इस हफ्ते SmackDown में डॉमिनिक द्वारा रे मिस्टीरियो को धोखा नहीं दिया जाना चाहिए। ऐसा इसलिए है क्योंकि अभी इस स्टोरीलाइन के बिल्ड-अप की शुरूआत ही हुई है और रे मिस्टीरियो & डॉमिनिक को अलग करने से पहले हफ्तों तक इन दोनों सुपरस्टार्स के रिश्ते में चल रहे मनमुटाव को स्क्रीन पर पेश करना चाहिए।