अपोलो क्रूज अब इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए सैमी जेन को चैलेेंज करें
Ad
Ad
रॉ में अपोलो क्रूज को पुश मिला था। स्मैकडाउन में सैमी जेन के साथ उनकी फ्यूड बहुत ही शानदार होगी। इससे अपोलो क्रूज को भी मोमेंटम मिल जाएगा।स्मैकडाउन में फिर से अपोलो क्रूज आ गए है। अब उन्हें टाइटल के लिए भी मौका मिल सकता है। मिड कार्ड में सैमी जेन को वो शानदार टक्कर दे सकते हैं।
सैमी जेन का मुकाबला सर्वाइवर सीरीज में बॉबी लैश्ले के साथ होगा। दोनों हील सुपरस्टार हैं। इस हफ्ते अगर सैमी जेन को अपोलो क्रूज चैलेंज करें तो ये कहानी बहुत ही शानदार होगी। सैमी जेन और अपोलो क्रूज का मैच काफी शानदार होगा।
Edited by PANKAJ JOSHI