4- बियांका ब्लेयर ने WWE SmackDown में नटालिया को हराकर बेली के साथ फ्यूड करने के संकेत दिए
बियांका ब्लेयर ने इस हफ्ते WWE SmackDown में नटालिया का सामना किया और इस मैच के दौरान बेली कमेंट्री टेबल पर मौजूद थी। बियांका ब्लेयर इस मैच में जीत दर्ज करने में कामयाब रही और इस मैच के दौरान जिस तरह बेली और बियांका ब्लेयर के बीच नोंक-झोंक देखने तो मिल रही थी उससे इस बात को संकेत मिले हैं कि जल्द ही बेली का फ्यूड बियांका ब्लेयर के साथ देखने को मिल सकता है।
3- WWE SmackDown में मिस्टीरियो परिवार का अजीब व्यवहार
इस हफ्ते SmackDown में किंग कॉर्बिन का मुकाबला मर्फी से देखने को मिला और मिस्टीरियो परिवार भी इस मैच के दौरान रिंगसाइड पर मौजूद था। इस मैच के दौरान मिस्टीरियो परिवार ने किंग कॉर्बिन का बार-बार ध्यान भटकाने की कोशिश की और इस वजह से ही मर्फी यह मैच जीतने में कामयाब रहे।
मैच के दौरान मिस्टीरियो परिवार का बेबीफेस होने के बावजूद भी हील सुपरस्टार्स के रूप में पेश आना काफी अजीब है और यह देखना रोचक होगा कि WWE ने मिस्टीरियो परिवार के लिए क्या प्लान बना रखा है।