2- WWE SmackDown में बिग ई ने सैमी जेन के साथ फ्यूड शुरू होने के संकेत दिए
WWE फैंस सर्वाइवर सीरीज में बिग ई के SmackDown टीम के फाइनल मेंबर के रूप में न चुने जाने के कारण काफी नाराज थे और पिछले कुछ हफ्तों से उनका पुश चर्चा का विषय बना हुआ है। इस हफ्ते चीजें बदलते हुए देखने को मिली जहां बिग ई ने बैकस्टेज सैगमेंट के दौरान सैमी जेन का सामना करते हुए डेनियल ब्रायन के ऊपर काउंट आउट के जरिए उन्हें मिली जीत का मजाक उड़ाया।
बिग ई का सैमी जेन के साथ फ्यूड की शुरुआत करना काफी अच्छी चीज है और इस फ्यूड के जरिए बिग ई को अपनी रैकिंग सुधारने में मदद मिलेगी।
1- WWE SmackDown में जे उसो का खतरनाक रूप, केविन ओवेंस की रोमन रेंस को चुनौती
इस हफ्ते WWE SmackDown में जे उसो का खतरनाक रूप देखने को मिला जहां उन्होंने रोमन रेंस को इम्प्रेस करने के लिए डेनियल ब्रायन और ओटिस पर बुरी तरह हमला किया था। हालांकि, केविन ओवेंस को जे उसो का ब्रायन पर हमला करना बिलकुल पसंद नहीं आया। इसी वजह से शो के मेन इवेंट में जे उसो vs केविन ओवेंस का मैच देखने को मिला।
जे उसो द्वारा ओवेंस पर चेयर से हमला करने के यह मैच डिसक्वालिफिकेशन में समाप्त हुआ। इसके बाद भी उसो ने केविन पर हमला करना चाहा लेकिन केविन ने पलटवार करते हुए जे उसो की बुरी तरह पिटाई कर दी। उसो को धाराशाई करने के बाद केविन ओवेंस ने रोमन रेंस को चुनौती दे डाली और ऐसा लग रहा है कि जल्द ही रोमन रेंस और द प्राइजफाइटर के बीच फ्यूड देखने को मिल सकता है।