WWE ने इस हफ्ते के स्मैकडाउन (SmackDown) में रोमन रेंस (Roman Reigns) बनाम रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) वाला हैल इन ए सैल (Hell In A Cell) मैच को कर दिया और इसके पीछे कोई कारण नहीं बताया गया। इस स्थिति में अब Hell In A Cell शो में एक बड़ा मैच नहीं होगा पर कंपनी अब क्या कदम ले सकती है।ये भी पढ़ें: 6 पूर्व WWE सुपरस्टार्स जिन्हें रिलीज नहीं किया जाना चाहिए थारे की हार तय थी और वही हुआ भी। रे की हार के बाद अब एक बड़ा सवाल ये आता है कि कंपनी ट्राइबल चीफ के लिए किसे विरोधी चुनेगी। ट्राइबल चीफ के काम में इजाफा और उनके रुतबे में भी बढ़ोतरी हो रही है। यही वजह है कि जिमी उसो ने भी अब उनके साथ जुड़ाव कर लिया है। रे को हराने के बाद कौन से हैं वो रेसलर्स जो रेंस को चैलेंज कर सकते हैं? आइए जानते हैं।#5 WWE सुपरस्टार डॉमिनिक मिस्टीरियोCaption this. pic.twitter.com/UZqUbeDKmd— WWE on FOX (@WWEonFOX) June 17, 2021इस आर्टिकल के लिखे जाने तक Hell In A Cell में रोमन रेंस के पास कोई विरोधी और मैच नहीं है। ऐसे में कंपनी अगर चाहे तो शो में या Money In The Bank तक डॉमिनिक मिस्टीरियो को रोमन रेंस के विरोधी के तौर पर दर्शा सकती है। ये लड़ाई भी डॉमिनिक पर हुए अटैक के कारण शुरू हुई थी।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो Hell in a Cell 2021 में वापसी कर सकते हैंडॉमिनिक इस मैच में जीतने तो नहीं वाले हैं लेकिन अगर उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया तो उससे उनके करियर और आनेवाले समय में उनके लिए मौके बढ़ जाएंगे। वैसे भी उनकी उम्र में सिर्फ दो लोग ही चैंपियन बने थे और वो ब्रॉक लैसनर और रैंडी ऑर्टन हैं। डॉमिनिक अभी उस स्तर पर नहीं हैं जो ये दोनों 24 साल की उम्र में थे और जिसकी वजह से उन्हें चैंपियन बनाया गया था।ये भी पढ़ें: 5 अनोखी टैग टीम जिन्हें आप नहीं जानते WWE में चैंपियनशिप जीत चुके हैं"Happy Father's Day." - @WWERomanReigns #SmackDown #UniversalTitle #HIAC @reymysterio @HeymanHustle pic.twitter.com/eGyGwoYs73— WWE (@WWE) June 19, 2021कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!