इस हफ्ते स्मैकडाउन का एपिसोड पूरा एक्शन से भरा था। कई सारे मैच देखने को मिल मनी इन द बैंक के लिए ब्लिड अप भी हुए। शो के मेन इवेंट में न्यू डे का सामना सिक्स मैन टैग टीम मैच में समोआ जो, द मिज और रूसेव के खिलाफ हुआ। इस मैच में न्यू डे ने जीत दर्ज करते हुए सबको चौंकाया। इसके अलावा मनी इन द बैंक को लेकर शिंस्के नाकामुरा और एजे स्टाइल्स का कॉन्ट्रैक्ट साइन हुआ, जिसमें स्टाइल्स ने नाकामुरा को थप्पड़ मारा। जिमी उसो और नेओमी ने एक शानदार मैच फैंस को दिया। मियां-बीवी की जोड़ी ने मिक्स्ड टैग टीम मैच में लाना और एडेन इंग्लिश कोे मात दी। स्मैकडाउन में दो दोस्तों के बीच भी एक धमाकेदार मैच हुआ। बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर ने अपने मैच से फैंस का काफी मनोरंजन किया। इस मैच में जीत बैकी की हुईं, लेकिन दोनों ने मैच के बाद एक दूसरे को गले लगा लिया। मनी इन द बैंक पीपीवी में डेनियल ब्रायन और बिग कैस के बीच मैच होने वाला है, लेकिन उससे पहले बिग कैस ने अपने प्रतिद्वंदी को चेतावनी दी और कहा कि ब्रायन के लिए मनी इन द बैंक पीपीवी काफा खतरनाक होने वाला है।
https://www.youtube.com/SportskeedaHindiOfficial