WWE SmackDown के स्पेशल क्रिसमस एपिसोड में बिग ई ने लम्बरजैक इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच में सैमी जेन को हराते हुए नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनने में कामयाब रहे। आपको बता दें, SmackDown का यह क्रिसमस एपिसोड काफी यादगार रहा और इस एपिसोड के दौरान कई चैंपियनशिप मैच देखने को मिले थे और यही वजह है कि फैंस को यह एपिसोड देखने में काफी मजा आया। अब जबकि, बिग ई नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बन चुके हैं, ऐसा लग रहा है कि WWE ने उन्हें आखिरकार सिंग्लस स्टार के रूप में पुश देना शुरू कर दिया है।ये भी पढ़ें: WWE Royal Rumble पीपीवी में हुए 5 आम मैच जो कि रॉयल रंबल मैच से बेहतर थेअगर इस हफ्ते SmackDown में हुए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच की बात की जाए तो इस मैच के दौरान रिंगसाइड पर काफी लोग मौजूद थे और एक वक्त पर सैमी जेन अपना टाइटल लेकर वहां से लगभग निकल ही गए थे, हालांकि, बिग ई इस मैच में उन्हें हराने में कामयाब रहे। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 बड़े कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों बिग ई इस हफ्ते SmackDown में ब्रांड न्यू इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने।5- SmackDown में चैंपियन बने बिग ई का रोमन रेंस से मुकाबला कराने के लिएPutting my prediction out now. Big E beats Sami Zayn for the Intercontinental ChampionshipBig E then wins the Royal Rumble as the Intercontinental Champion which works as an amazing tribute to Pat Patterson ☝️Big E vs Roman Reigns"Ultimate Challenge" 20 Years On.#SmackDown pic.twitter.com/0V9UBUeSkE— Generation Zed (@GenerationZed1) December 19, 2020इस बात की काफी संभावना है कि रेसलमेनिया 37 में चैंपियन vs चैंपियन मैच देखने को मिल सकते हैं। अगर रेसलमेनिया में किसी मैच के दौरान दो टाइटल दांव पर रहेगा तो यह इस पीपीवी को और भी यादगार बना देगा। इसके साथ ही यह रेसलमेनिया के इतिहास में हुए सबसे बड़े मैचों में से एक के लिए ट्रिब्यूट भी होगा। आपको बता दें, रेसलमेनिया 6 में हल्क होगन और अल्टीमेट वॉरियर के बीच हुए मैच में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप दांव पर थी और अल्टीमेट वॉरियर इस मैच को जीतकर डबल चैंपियन बने थे।ये भी पढ़ें: 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिन्हें अपने द्वारा की गई गलती का पछतावा आज भी हैइसलिए संभावना है कि रेसलमेनिया 37 में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बिग ई, यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस से भिड़ते हुए नजर आ सकते हैं और अगर यह मैच होता है तो यह देखना रोचक होगा कि इन दोनों सुपरस्टार्स में से कौन सा सुपरस्टार इस मैच को जीतकर डबल चैंपियन बनता है।