#4 WrestleMania 37 से पहले अधिक अटेंशन हासिल करने के लिए
इस साल WrestleMania 37 में हिस्सा लेने वाले ऐज और शेन मैकमैहन ही केवल दो पार्ट टाइम सुपरस्टार्स हैं। लंबे समय बाद ऐसा होगा कि गोल्डबर्ग, द अंडरटेकर या फिर ब्रॉक लैसनर जैसे बड़े स्टार्स में से कोई मौजूद नहीं होगा। ऐज के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी होगी और उम्मीद रहेगी कि वह फैंस को स्टेडियम तक खींचने में कामयाब रहेंगे।
ऐज को हील बनाने का मूव शायद इसलिए था ताकि मैच के बारे में चर्चा बनाई जा सके। भले ही बेबीफेस ऐज को काफी पसंद किया जाता, लेकिन हील टर्न लेने के बाद मैच को अधिक अटेंशन प्राप्त होगा। यह लगभग WrestleMania 30 जैसा हो जाएगा जिसमें बतिस्ता और रैंडी ऑर्टन के हील कैरेक्टर से डेनियल ब्रायन के बेबीफेस कैरेक्टर की टक्कर हुई थी।
#3 ऐज के लिए हाई-क्वालिटी मैच की गारंटी
इस बात में कोई शक नहीं है कि ऐज और रोमन रेंस का मुकाबला तगड़ा नहीं होगा, लेकिन इसमें डेनियल ब्रायन का आ जाना और भी रोचक है। उम्मीद की जा रही है कि पहली रात को बॉबी लैश्ले और ड्रू मैकइंटायर समा बांधने में कामयाब रहेंगे, लेकिन इसके बहुत आगे तक जाने की उम्मीद नहीं है।
WrestleMania में अपने डेब्यू के बाद से ब्रायन दूसरी बार मेन इवेंट का हिस्सा होंगे और चौथी बार वह वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में अपनी किस्मत आजमाएंगे।