WWE SmackDown: 5 कारणों से रोमन रेंस ने फिन बैलर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रिटेन किया

WWE SmackDown में रोमन रेंस ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रिटेन किया
WWE SmackDown में रोमन रेंस ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रिटेन किया

WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का मेन इवेंट मैच काफी धमाकेदार साबित हुआ। इस मैच में रोमन रेंस (Roman Reigns) ने फिन बैलर (Finn Balor) पर जीत दर्ज करते हुए अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। दोनों ही स्टार्स के मैच के लिए हर कोई उत्साहित था। कहा जा सकता है कि उन्होंने मिलकर इसे बेहतर बनने का प्रयास किया।

मैच के पहले ही द उसोज़ ने मिलकर फिन बैलर पर बुरी तरह हमला कर दिया था। बाद में स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने बैलर को बचाया और उसोज़ को बाहर किया। हालांकि, रोमन रेंस ने बैलर के चोटिल होने का फायदा उठाया। इसके बाद मैच शुरू हुआ और ज्यादातर मौकों पर रेंस का पलड़ा भारी रहा। हालांकि, बैलर ने भी कई मौकों पर कड़ी टक्कर दी। साथ ही दोनों दिग्गज रेसलर्स अपने मैच को चर्चा का विषय बनाने में पूरी तरह सफल भी हुए।

इसके बावजूद अंत में रेंस ने पूर्व NXT चैंपियन पर अपना सबमिशन मूव लगाया और मैच में जीत दर्ज की। कुछ ऐसे कारण हैं जिनकी वजह से WWE ने रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियन बनाए रखा। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 कारणों के बारे में बात करेंगे जिनकी वजह से रोमन रेंस ने SmackDown में फिन बैलर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।

5- WWE SmackDown में टाइटल चेंज का अर्थ नहीं रहता

रोमन रेंस ने बड़े-बड़े इवेंट्स में अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया है। ऐसे में SmackDown के किसी एपिसोड में अगर वो टाइटल हार जाते तो यह अजीब चीज़ रहती। फैंस भी शायद ही इस चीज़ से खुश होते क्योंकि रोमन रेंस का टाइटल रन धमाकेदार रहा है।

इसी वजह से अगर इस ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत SmackDown के एक साधारण एपिसोड में होता तो यह निराशाजनक चीज़ रहती। कोई भी इस चीज़ से खुश नहीं होता। इसी वजह से WWE ने रोमन रेंस को SmackDown के एपिसोड में जीत दिलाई और उन्हें अपना यूनिवर्सल चैंपियन बनाए रखा। देखा जाए तो यह WWE का सबसे अच्छा निर्णय रहा है।

4- रोमन रेंस को हील के रूप में मजबूत दिखाने के लिए

रोमन रेंस ने हील के रूप में जबरदस्त काम किया है। उन्हें हील टर्न लिए हुए एक साल से ज्यादा हो गया है और अब तक कोई उनसे निराश दिखाई नहीं दिया है। इसका बड़ा कारण यह भी है कि WWE उन्हें किसी भी तरह से कमजोर नहीं दिखा रहा है। उन्होंने दिग्गजों को हराकर अपने टाइटल को रिटेन किया है।

WWE ने रोमन को अब तक ताकतवर दिखाया था। ऐसे में अगर SmackDown में उनकी हार हो जाती तो फैंस पर से उनका प्रभाव खत्म हो जाता। इसी वजह से उन्हें चैंपियन बनाए रखना अच्छा निर्णय था। जिस तरह से उन्हें जीत मिली, देखकर साफ पता चल रहा है कि WWE उन्हें टॉप हील की तरह दिखाना चाहता है।

3- रोमन रेंस के टाइटल रन को लंबा करने के लिए

रोमन रेंस ने कुछ दिनों पहले ही यूनिवर्सल चैंपियन रहते हुए एक साल पूरा किया है। रोमन ने कभी भी वर्ल्ड टाइटल को इतने लंबे समय तक अपने पास नहीं रखा है। हमेशा फैंस का मानना था कि WWE रोमन रेंस को पुश देकर चैंपियन तो बना देता है लेकिन वो ज्यादा समय तक चैंपियन नहीं रह पाते हैं।

इसी वजह से WWE उन्हें अब एक लंबा और यादगार रन देने की कोशिश कर रहा है। उनके टाइटल रन को लंबा करने के लिए WWE ने उन्हें चैंपियन बनाए रखने का निर्णय लिया है। इसी वजह से फिन बैलर के खिलाफ वो अपने यूनिवर्सल टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन करने में सफल रहे।

2- इस तरह की हार के बावजूद बैलर का कद कम नहीं होगा

रोमन रेंस ने अपने टाइटल रन के दौरान कई सारे मौजूदा और दिग्गज सुपरस्टर्स को पराजित किया है। हालांकि, किसी भी सुपरस्टार को हार से नुकसान नहीं हुआ है। फिन बैलर के लिए भी कुछ ऐसा ही कहा जा सकता है। रोमन के साथ मैच लड़ने से रेसलर्स को सही मायने में फायदा ही होता है।

इसी वजह से बैलर को हार से नुकसान नहीं हुआ है। साथ ही द उसोज़ ने भी पहले ही बैलर को चोटिल कर दिया था। इसने भी बैलर का कद कम नहीं होने दिया। ऐसे में रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियन बनाए रखना सही मायने में एक अच्छा विकल्प था। इसी कारण उन्होंने अपने टाइटल को रिटेन किया।

1- रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर की स्टोरीलाइन में यूनिवर्सल टाइटल की जरूरत थी

रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच दुश्मनी देखने को मिलेगी। ऐसे में दोनों के बीच भविष्य में मैच हो सकता है। इसके पहले अगर फिन बैलर नए चैंपियन बन जाते तो यह एक खराब विकल्प रहता। इससे ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस की दुश्मनी का महत्व जरूर थोड़ा कम हो सकता था क्योंकि उनके बीच स्टोरीलाइन में यूनिवर्सल टाइटल नहीं रहता।

इसी वजह से रोमन रेंस ने फिन बैलर को पराजित करते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। अब रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर की स्टोरीलाइन में WWE के पास यूनिवर्सल चैंपियनशिप का इस्तेमाल करने का मौका रहेगा। इस कारण से WWE ने रेंस को चैंपियन बनाए रखने का निर्णय लिया।

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications