WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड धमाकेदार रहा। इस एपिसोड में कई जबरदस्त चीज़ें देखने को मिली। ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और सैमी जेन (Sami Zayn) का सैगमेंट बुक किया गया था। इसके बाद रोमन रेंस (Roman Reigns) और सैमी जेन का मेन इवेंट के लिए यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच तय हुआ। मेन इवेंट से पहले लैसनर ने जेन की बुरी हालत कर दी। इसके बाद रोमन रेंस की एंट्री हुई।उन्होंने मैच शुरू होने के बाद कुछ ही सेकंड्स में पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन की बुरी हालत कर दी। साथ ही जीत दर्ज करते हुए अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रिटेन किया और जीत को सेलिब्रेट किया। अब रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच WWE के अगले पीपीवी Day 1 में मैच देखने को मिलेगा।Handy (Roman Reigns ERA)@_handyred_459 days of greatness and domination at the highest level! 🔥“Acknowledge me” - Roman Reigns … all day every day!5:22 AM · Dec 3, 202111319459 days of greatness and domination at the highest level! 🔥“Acknowledge me” - Roman Reigns … all day every day! https://t.co/bVNeYoUvzsदोनों के मैच के लिए हर कोई उत्साहित होगा। हालांकि, सभी के मन में सवाल होगा कि आखिर किन कारणों से रोमन रेंस को सैमी जेन पर काफी आसानी से जीत मिल गई। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 कारणों के बारे में बात करेंगे जिनकी वजह से SmackDown में रोमन रेंस ने काफी आसानी से सैमी जेन को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक बचाव किया।5- WWE SmackDown में ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच Day 1 पीपीवी में मैच बुक करने के लिएXylot Themes@XylotThemesRoman Reigns vs Brock Lesnar is set for Day 1!!#SmackDown #WWEDay18:28 AM · Dec 4, 202132Roman Reigns vs Brock Lesnar is set for Day 1!!#SmackDown #WWEDay1 https://t.co/ZJvByZTEQzWWE इतिहास में पहली बार Day 1 पीपीवी का आयोजन हो रहा है। WWE अपने इस इवेंट को अच्छा बनाने की पूरी कोशिश कर रहा है। इसी कारण उन्होंने ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच मैच बुक करने का निर्णय लिया। अगर ब्रॉक नहीं होते तो सैमी जेन और रोमन रेंस के बीच मैच होता जिसका नतीजा पहले ही फैंस को पता रहता।रेंस और जेन के मैच से शायद ही फैंस उतने उत्साहित रहते। हालांकि, ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस को आमने-सामने देखकर हर एक फैन Day 1 पीपीवी के लिए आकर्षित होगा। इसी कारण उन्होंने सैमी जेन को SmackDown में काफी आसानी से हराने के लिए बुक किया। इसके तुरंत बाद WWE ने ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच मैच आधिकारिक रूप से तय कर दिया।