WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का अगला एपिसोड काफी ज्यादा अहम रहने वाला है। इस एपिसोड के साथ WWE सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) के लिए स्टोरीलाइन शुरू कर सकता है और कुछ मैचों एक ऐलान देखने को मिल सकता है। SmackDown के एपिसोड के लिए अब तक किसी भी मैच या सैगमेंट का ऐलान देखने को नहीं मिला है। SmackDown के एपिसोड्स अमूमन धमाकेदार रहते हैं और इसी वजह से अगले एपिसोड के लिए फैंस की उम्मीद बढ़ गई है।WWE on BT Sport@btsportwwe"I beat Brock Lesnar so bad he's tweeting now!"@WWERomanReigns@HeymanHustle#SmackDown5:41 AM · Oct 23, 20212209250"I beat Brock Lesnar so bad he's tweeting now!"@WWERomanReigns@HeymanHustle#SmackDown https://t.co/dKXmEd99pqSmackDown के अगले एपिसोड पर सभी की निगाहें हैं। इस एपिसोड को अगर WWE को अच्छा बनाना है तो उन्हें कुछ शॉक्स और सरप्राइज प्लान करने होंगे। इससे एपिसोड खास और रोचक बनेगा और WWE को व्यूअरशिप में फायदा होगा। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 चौंकाने वाली चीज़ों के बारे में बात करने वाले हैं जो SmackDown के एपिसोड में हो सकती हैं।5- WWE SmackDown में हैप्पी कॉर्बिन नए चैंपियन बनेंWWE@WWEHappy Corbin is HERE!#SmackDown @BaronCorbinWWE6:27 AM · Aug 28, 20213480486Happy Corbin is HERE!#SmackDown @BaronCorbinWWE https://t.co/XgJufafEkNपिछले हफ्ते शिंस्के नाकामुरा और हैप्पी कॉर्बिन के बीच चैंपियनशिप कंटेंडर मैच देखने को मिला था। इस मैच में कॉर्बिन ने जीत दर्ज की थी और अब उनके पास इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनने का मौका है। WWE ने अब तक इस मैच का ऐलान नहीं किया है लेकिन SmackDown में WWE इस धमाकेदार मैच को तय कर सकता है। नाकामुरा को चैंपियन बने हुए पर्याप्त समय हो गया है और उनका टाइटल रन निराशाजनक रहा है। इसी वजह से हैप्पी कॉर्बिन को अब चैंपियनशिप देना सही निर्णय होगा। वो लगातार अपने नए कैरेक्टर द्वारा फैंस का ध्यान खींचने में सफल रहे हैं।ज्यादातर फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि नाकामुरा टाइटल रिटेन कर लेंगे। हालांकि, हैप्पी कॉर्बिन चैंपियन बनकर सभी को चौंका सकते हैं। इस मैच में उन्हें अपने साथी की मदद से जीत मिल सकती है। कॉर्बिन के चैंपियन बनने से मिड-कार्ड बेबीफेस सुपरस्टार्स को चैंपियनशिप के लिए मैच मिल पाएंगे। नाकामुरा ने चैंपियन के रूप में प्रभावित नहीं किया है और इसी वजह से SmackDown में टाइटल चेंज होना चाहिए।