SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते बेहतरीन एपिसोड देखने को मिला। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड के दौरान रोमन रेंस (Roman Reigns) नज़र नहीं आए थे। हालांकि, उनके भाई जे उसो (Jey Uso) की जरूर वापसी देखने को मिली थी। इसके अलावा टॉप विमेंस सुपरस्टार की भी इस शो के जरिए वापसी हुई।यही नहीं, ब्लू ब्रांड में Elimination Chamber इवेंट को जबरदस्त तरीके से हाइप किया गया। इन सब चीज़ों के अलावा भी इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान काफी कुछ देखने को मिला। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड से सामने आईं।5- WWE SmackDown में भी चेल्सी ग्रीन की लूजिंग स्ट्रीक जारी रहीSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@YaOnlyLivvOnce & @RaquelWWE pick up the W. #SmackDown #WWE4622.@YaOnlyLivvOnce & @RaquelWWE pick up the W. #SmackDown #WWE https://t.co/GtoLfvUR8CWWE में वापसी के बाद से ही चेल्सी ग्रीन को मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। बता दें, चेल्सी ग्रीन Royal Rumble मैच में वापसी के बाद तुरंत ही मैच से एलिमिनेट हो गईं थी। इसके बाद चेल्सी इस हफ्ते Raw में ओस्का के खिलाफ हार गईं थीं।वहीं, चेल्सी ग्रीन इस हफ्ते SmackDown में सोन्या डेविल और एडम पीयर्स के साथ सैगमेंट में दिखाई दी थीं। इसके बाद एडम पीयर्स ने सोन्या डेविल & चेल्सी ग्रीन का मैच राकेल रॉड्रिगेज & लिव मॉर्गन के खिलाफ बुक कर दिया था। बता दें, इस मैच में लिव ने चेल्सी ग्रीन को पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई थी। इस हार के साथ ही चेल्सी की लूजिंग स्ट्रीक अभी भी जारी है।4- अगले हफ्ते होगा वाइकिंग रेडर्स vs ड्रू मैकइंटायर & शेमसSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@WWESheamus & @DMcIntyreWWE pick up the W.#SmackDown #WWE9224.@WWESheamus & @DMcIntyreWWE pick up the W.#SmackDown #WWE https://t.co/IZuDKgwegDड्रू मैकइंटायर & शेमस की इस वक्त SmackDown में वाइकिंग रेडर्स के साथ दुश्मनी जारी है। बता दें, इस हफ्ते मैकइंटायर & शेमस की टीम टैग टीम मैच में Hit Row को हराने में कामयाब रही थी। इस मैच के बाद वाइकिंग रेडर्स ने बिग स्क्रीन पर नज़र आकर ड्रू मैकइंटायर & शेमस को धमकी दी थी।अब अगले हफ्ते SmackDown के लिए इन दोनों टीम्स के बीच मैच बुक किया जा चुका है। देखा जाए तो यह फिउड काफी समय से जारी है और इन दोनों टीम्स के बीच पहले भी मैच देखने को मिल चुका है। यही कारण है कि उम्मीद है कि ड्रू मैकइंटायर & शेमस इस मैच में वाइकिंग रेडर्स को हराकर उनके साथ अपनी दुश्मनी समाप्त करेंगे।3- WWE SmackDown में रोंडा राउज़ी की हुई वापसी View this post on Instagram Instagram Postरोंडा राउज़ी की इस हफ्ते SmackDown के जरिए WWE टीवी पर चौंकाने वाली वापसी देखने को मिली। वापसी के बाद उन्होंने शेना बैज़लर के साथ मिलकर नटालिया और शॉट्ज़ी पर जबरदस्त हमला कर दिया था। अब इन दोनों टीम्स के बीच अगले हफ्ते SmackDown के एपिसोड के लिए मैच बुक किया जा चुका है।ऐसा लग रहा है कि WWE रोंडा राउज़ी और शेना बैज़लर को टैग टीम के रूप में इस्तेमाल करना चाहती है। रिपोर्ट्स की माने तो रोंडा & शेना का WrestleMania 39 में डैमेज कंट्रोल के खिलाफ विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच देखने को मिल सकता है। अगर यह मैच होता है तो इस बात की संभावना है कि रोंडा राउज़ी & शेना बैज़लर ग्रैंडेस्ट स्टेज पर नए विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनेंगे।2- WWE SmackDown में मैडकैप मॉस बनें आईसी चैंपियनशिप के नए चैलेंजर View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में इस हफ्ते मैडकैप मॉस, कैरियन क्रॉस, रे मिस्टीरियो और सैंटोस इस्कोबार के बीच आईसी चैंपियनशिप के लिए फेटल 4 वे मैच देखने को मिला। यह काफी शानदार मैच साबित हुआ और अंत में मैडकैप मॉस ने रे मिस्टीरियो को पिन करते हुए मैच जीत लिया था। इस जीत के साथ ही मॉस आईसी चैंपियनशिप के नए चैलेंजर बन चुके हैं।अब मैडकैप मॉस को अगले हफ्ते गुंथर के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलेगा। देखा जाए तो गुंथर को अभी तक डोमिनेंट चैंपियन के रूप में बुक किया गया है और वो कई बड़े सुपरस्टार्स को हरा चुके हैं। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि गुंथर आईसी चैंपियनशिप मैच में मैडकैप मॉस को हराकर अपना टाइटल रिटेन करने में सफल रहेंगे।1- WWE SmackDown में सैमी ज़ेन ने जे उसो को एकनॉलेज किया View this post on Instagram Instagram Postसैमी ज़ेन भले ही द ब्लडलाइन से बाहर हो चुके हैं लेकिन फिलहाल के लिए उनकी जे उसो के साथ दोस्ती अभी भी बनी हुई है। बता दें, जब इस हफ्ते SmackDown में जे उसो और सैमी ज़ेन का आमना-सामना हुआ जो सैमी ज़ेन ने कहा कि वो जे उसो को एकनॉलेज करते हैं। जे उसो ने भी संकेत दिए कि वो सैमी जे़न के साथ हैं।हालांकि, इस बात की संभावना बनी हुई है कि जे उसो आने समय में सैमी ज़ेन को रोमन रेंस के लिए धोखा दे सकते हैं। बता दें, जे उसो इस हफ्ते SmackDown में अपने भाई जिमी उसो के साथ मिलकर ब्रॉन स्ट्रोमैन & रिकोशे के खिलाफ टैग टीम टाइटल्स डिफेंड करने को तैयार हो गए थे। यही नहीं, जे उसो ने ही इस मैच में अपनी टीम को जीत दिलाई थी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।