WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते के शो का शानदार रहा। इस हफ्ते के शो के लिए पहले ही यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) vs किंग वुड्स (King Woods) के मैच की घोषणा कर दी गई थी। इसके अलावा इस शो के दौरान Survivor Series के लिए SmackDown की मेंस & विमेंस टीम में बदलाव देखने को मिला। वहीं, इस हफ्ते के शो के दौरान SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर को एक नए सुपरस्टार ने चैलेंज किया।इसके अलावा इस हफ्ते के शो के दौरान सिजेरो और रिज हॉलैंड के बीच बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला। उम्मीद थी कि इस हफ्ते SmackDown के शो के दौरान Raw की टीम द्वारा अटैक देखने को मिलेगा, हालांकि, ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। ऐसा लग रहा है कि WWE ने Survivor Series से ठीक पहले एक ब्रांड के सुपरस्टार्स का दूसरे ब्रांड पर अटैक कराने का प्लान बना रखा है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड से सामने आईं।5- WWE सुपरस्टार्स सैमी जेन और आलिया टीम SmackDown से बाहर हो चुके हैं View this post on Instagram Instagram Postइस साल Survivor Series के लिए SmackDown की मेंस टीम में जैफ हार्डी और सैमी जेन भी शामिल थे। हालांकि, इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने को मिला और एडम पीयर्स ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि इस मैच में हारने वाले सुपरस्टार को टीम से बाहर कर दिया जाएगा। इस मैच में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच बेहतरीन फाइट देखने को मिली लेकिन अंत में जैफ हार्डी ने सैमी को हरा दिया और इस वजह से सैमी टीम SmackDown से बाहर हो गए।WWE@WWEWHAT?!"I've just been advised that you're no longer on the #SmackDown Women's #SurvivorSeries Team." - @SonyaDevilleWWE @WWE_Aliyah7:02 AM · Nov 13, 20212096350WHAT?!"I've just been advised that you're no longer on the #SmackDown Women's #SurvivorSeries Team." - @SonyaDevilleWWE @WWE_Aliyah https://t.co/SnULM83OE5सैमी की तरह आलिया को भी इस हफ्ते टीम SmackDown से बाहर का रास्ता दिखाया गया था। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के दौरान हुए सिक्स-वूमेन टैग टीम मैच में आलिया ने अपनी टीम को जीत दिलाई थी और इसके बावजूद भी उन्हें टीम से बाहर किया जाना हैरान करता है। बता दें, आलिया को टीम से बाहर करने का ऐलान सोन्या डेविल ने किया था।