3- SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर की अगली चैलैंजर टोनी स्टॉर्म होंगी?
इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के दौरान SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर का सैगमेंट देखने को मिला था और इस सैगमेंट के दौरान उन्होंने अपनी Survivor Series प्रतिद्वंदी बैकी लिंच पर जमकर निशाना साधा था। बता दें, इस सैगमेंट के दौरान टोनी स्टॉर्म का दखल देखने को मिला था।
सैगमेंट में दखल देने के बाद टोनी ने शार्लेट को चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर दिया था लेकिन शार्लेट इनकार करते हुए वहां से चली गई थीं। चूंकि, साशा बैंक्स वर्तमान समय में शॉट्जी के साथ फ्यूड में बिजी हैं इसलिए ऐसा लग रहा है कि शार्लेट का फ्यूड टोनी स्टॉर्म के खिलाफ देखने को मिल सकता है।