SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते शानदार एपिसोड देखने को मिला। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड के दौरान एक बड़ा टाइटल मैच देखने को मिला। इसके अलावा रोमन रेंस (Roman Reigns) को लेकर शो में बड़ा ऐलान किया गया।
यही नहीं, ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड के दौरान दो पूर्व दोस्तों के बीच बेहतरीन मैच देखने को मिला। इसके अलावा SmackDown में ब्रे वायट के सैगमेंट सहित काफी कुछ देखने को मिला। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिलीं।
5- WWE SmackDown में शार्लेट फ्लेयर और सोन्या डेविल के बीच हुआ जबरदस्त ब्रॉल
शार्लेट फ्लेयर ने पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड में सोन्या डेविल को हराकर अपना SmackDown विमेंस टाइटल रिटेन किया था। ऐसा लगा था कि इस मैच के जरिए इन दोनों सुपरस्टार्स का फिउड समाप्त हो गया है लेकिन यह दुश्मनी इस हफ्ते भी जारी रही। बता दें, सोन्या डेविल ने शो में SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ रीमैच की मांग की थी।
हालांकि, एडम पीयर्स ने साफ इंकार कर दिया था। इसके बाद सोन्या डेविल की बैकस्टेज शार्लेट फ्लेयर के साथ जबरदस्त झड़प देखने को मिली थी। इस चीज़ के जरिए संकेत दिए गए हैं कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक बार फिर मैच देखने को मिल सकता है।
4- WWE SmackDown में गुंथर का टाइटल रन अभी भी जारी है
WWE SmackDown में जब ब्रॉन स्ट्रोमैन का गुंथर के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच बुक हुआ था तो गुंथर के टाइटल हारने का खतरा जरूर पैदा हो गया था। हालांकि, गुंथर ने ऐसा नहीं होने दिया और वो इस हफ्ते SmackDown में हुए आईसी चैंपियनशिप मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराने में कामयाब रहे थे।
इस जीत के साथ ही गुंथर का SmackDown में आईसी टाइटल रन अभी भी जारी है। यह देखना रोचक होगा कि ब्रॉन स्ट्रोमैन को आने वाले समय में गुंथर के खिलाफ रीमैच मिलता है या WWE गुंथर के आईसी चैंपियनशिप के लिए नए स्टोरीलाइन की शुरूआत करने वाली है।
3- अगले हफ्ते SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप टूर्नामेंट की शुरूआत होगी
WWE ने Raw & SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप को अलग करने का मन बना लिया है। बता दें, जजमेंट डे टैग टीम टर्मोइल मैच जीतकर द उसोज़ के Raw टैग टीम चैंपियनशिप के नए चैलेंजर बन चुके हैं। अब जल्द ही द उसोज़ को SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप के लिए भी चैलेंजर मिल जाएंगे।
बता दें, अब ब्लू ब्रांड में SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप टूर्नामेंट की शुरूआत होने वाली है और इस टूर्नामेंट का विजेता द उसोज़ का अगला चैलेंजर बन जाएगा। अगले हफ्ते इस टूर्नामेंट की शुरूआत होगी और पहले मैच में वाइकिंग रेडर्स का सामना ड्रू मैकइंटायर & शेमस की टीम से होगा।
2- WWE SmackDown में द फीन्ड की वापसी के मिले संकेत
WWE SmackDown में इस हफ्ते ब्रे वायट का सैगमेंट देखने को मिला। इस सैगमेंट के दौरान ब्रे ईटर ऑफ द वर्ल्ड्स गिमिक में दिखाई दिए और उन्होंने खुद को अंकल हाउडी भी बताया। यही नहीं, ब्रे वायट ने बताया कि Royal Rumble 2023 में उनका नया जन्म होगा।
बता दें, ब्रे वायट के एंट्रेंस के वक्त एक QR कोड दिखाया गया था और जब इस कोड को स्कैन किया गया तो द फीन्ड की तस्वीर दिखाई दी। यह चीज़ इस बात का संकेत है कि WWE में जल्द ही द फीन्ड की वापसी देखने को मिलने वाली है। संभव है कि उनकी वापसी Royal Rumble 2023 में देखने को मिल सकती है।
1- अगले हफ्ते SmackDown के लिए रोमन रेंस vs केविन ओवेंस के कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट का ऐलान हुआ
WWE SmackDown में इस हफ्ते केविन ओवेंस vs सैमी ज़ेन मैच देखने को मिला था। हालांकि, द ब्लडलाइन के दखल की वजह से इस मैच का DQ के जरिए अंत हुआ था। अब अगले हफ्ते SmackDown के एपिसोड के लिए रोमन रेंस vs केविन ओवेंस के कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट का ऐलान कर दिया गया है।
बता दें, यह मैच Royal Rumble 2023 में देखने को मिलेगा। देखा जाए तो WWE में अक्सर कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट के दौरान जमकर बवाल देखने को मिलता है। ऐसा लग रहा है कि कंपनी ने रोमन रेंस & केविन ओवेंस के इस सैगमेंट को लेकर भी बड़ा प्लान बना रखा है और इस सैगमेंट के दौरान कुछ बेहतरीन चीज़ें देखने को मिल सकती हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।