WWE SmackDown का इस हफ्ते शानदार एपिसोड देखने को मिला। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस हफ्ते के एपिसोड के दौरान एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) प्रीमियम लाइव इवेंट को आखिरी बार हाइप करने की कोशिश की गई और बता दें, अब से कुछ घंटे बाद ही Elimination Chamber इवेंट का आयोजन होने वाला है। अगर इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड की बात की जाए तो शो में रोमन रेंस (Roman Reigns) और गोल्डबर्ग (Goldberg) का रिंग में आमना-सामना हुआ।इसके अलावा ब्लू ब्रांड में इस हफ्ते एक बड़ा टाइटल चेंज देखने को मिला। साथ ही, Elimination Chamber में होने जा रहे विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच में अनोखी शर्त जोड़ी गई। ब्लू ब्रांड के इस शो में अगले इवेंट में होने जा रहे बाकी मैचों का भी बिल्ड-अप देखने को मिला। इन सब चीज़ों के अलावा भी इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान काफी कुछ देखने को मिला। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड से सामने आईं।5- WWE SmackDown में Elimination Chamber में होने जा रहे विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच में अनोखी शर्त जोड़ी गईWWE@WWEIt's ON tomorrow at #WWEChamber!#SmackDown @RondaRousey @NaomiWWE @MsCharlotteWWE @SonyaDevilleWWE6:40 AM · Feb 19, 20221875344It's ON tomorrow at #WWEChamber!#SmackDown @RondaRousey @NaomiWWE @MsCharlotteWWE @SonyaDevilleWWE https://t.co/VVWpzCt7jrWWE SmackDown के इस हफ्ते के शो की शुरुआत में Elimination Chamber में होने जा रहे रोंडा राउजी & नेओमी vs शार्लेट फ्लेयर & सोन्या डेविल मैच का कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग देखने को मिला। इस सैगमेंट के दौरान सोन्या डेविल ने मैच में एक अनोखी शर्त जोड़े जाने का ऐलान किया। बता दें, Elimination Chamber में होने जा रहे मैच में रोंडा राउजी केवल एक हाथ से रेसलिंग कर पाएंगी।विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच में यह शर्त जोड़े जाने की वजह से इस मैच को लेकर रोमांच काफी ज्यादा बढ़ चुका है। हालांकि, रोंडा राउजी के लिए मैच के दौरान केवल एक हाथ से फाइट करना आसान नहीं होगा और यह देखना रोचक होगा कि रोंडा केवल एक हाथ से मैच के दौरान किस तरह फाइट कर पाती हैं। यह बात तो पक्की है कि शार्लेट फ्लेयर और सोन्या मैच के दौरान रोंडा के एक हाथ से फाइट करने का फायदा उठाने की कोशिश करेंगी।