WWE SmackDown: 5 बड़ी कहानियां जो इस हफ्ते स्मैकडाउन के एपिसोड से सामने आईं 

WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड के दौरान कई रोचक चीज़ें देखने को मिलीं
WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड के दौरान कई रोचक चीज़ें देखने को मिलीं

WWE SmackDown का इस हफ्ते शानदार एपिसोड देखने को मिला। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस हफ्ते के एपिसोड के दौरान एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) प्रीमियम लाइव इवेंट को आखिरी बार हाइप करने की कोशिश की गई और बता दें, अब से कुछ घंटे बाद ही Elimination Chamber इवेंट का आयोजन होने वाला है। अगर इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड की बात की जाए तो शो में रोमन रेंस (Roman Reigns) और गोल्डबर्ग (Goldberg) का रिंग में आमना-सामना हुआ।

इसके अलावा ब्लू ब्रांड में इस हफ्ते एक बड़ा टाइटल चेंज देखने को मिला। साथ ही, Elimination Chamber में होने जा रहे विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच में अनोखी शर्त जोड़ी गई। ब्लू ब्रांड के इस शो में अगले इवेंट में होने जा रहे बाकी मैचों का भी बिल्ड-अप देखने को मिला। इन सब चीज़ों के अलावा भी इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान काफी कुछ देखने को मिला। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड से सामने आईं।

5- WWE SmackDown में Elimination Chamber में होने जा रहे विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच में अनोखी शर्त जोड़ी गई

WWE SmackDown के इस हफ्ते के शो की शुरुआत में Elimination Chamber में होने जा रहे रोंडा राउजी & नेओमी vs शार्लेट फ्लेयर & सोन्या डेविल मैच का कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग देखने को मिला। इस सैगमेंट के दौरान सोन्या डेविल ने मैच में एक अनोखी शर्त जोड़े जाने का ऐलान किया। बता दें, Elimination Chamber में होने जा रहे मैच में रोंडा राउजी केवल एक हाथ से रेसलिंग कर पाएंगी।

विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच में यह शर्त जोड़े जाने की वजह से इस मैच को लेकर रोमांच काफी ज्यादा बढ़ चुका है। हालांकि, रोंडा राउजी के लिए मैच के दौरान केवल एक हाथ से फाइट करना आसान नहीं होगा और यह देखना रोचक होगा कि रोंडा केवल एक हाथ से मैच के दौरान किस तरह फाइट कर पाती हैं। यह बात तो पक्की है कि शार्लेट फ्लेयर और सोन्या मैच के दौरान रोंडा के एक हाथ से फाइट करने का फायदा उठाने की कोशिश करेंगी।

4- WWE SmackDown में सैमी जेन बने नए आईसी चैंपियन

WWE SmackDown में इस हफ्ते सैमी जेन को शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिला। यह काफी शानदार मैच था और इस मैच के अंत में सैमी, नाकामुरा के घुटनों पर हमला करने के बाद उन्हें पिन करते हुए मैच जीतने में कामयाब रहे थे।

ऐसा लग रहा है कि नए आईसी चैंपियन सैमी जेन, जॉनी नॉक्सविले के साथ फिउड जारी रख सकते हैं और इन दोनों के बीच WrestleMania में आईसी चैंपियनशिप मैच होने की भी संभावना लग रही है। वहीं, यह देखना रोचक होगा कि आईसी चैंपियनशिप हारने के बाद शिंस्के नाकामुरा को ब्लू ब्रांड में किस तरह की बुकिंग मिलने वाली है।

3- WWE SmackDown में शेमस को अपने ही पार्टनर की वजह से हार का सामना करना पड़ा

WWE SmackDown में इस हफ्ते शेमस का मुकाबला रिकोशे के खिलाफ देखने को मिला। इस मैच के अंत में रिज हॉलैंड ने अपने पार्टनर शेमस की मदद करनी चाही।हालांकि, रिज हॉलैंड की वजह से शेमस का ध्यान भटक गया था और रिकोशे इस चीज़ का फायदा उठाकर शेमस को हराने में कामयाब रहे थे।

इस हार की वजह से शेमस काफी गुस्सा हो गए थे और इसके बाद शेमस, रिज को धक्का देकर वहां से चले गए थे। शायद इस चीज़ के जरिए WWE ने संकेत देने की कोशिश की है कि शेमस और रिज हॉलैंड की टीम जल्द ही टूटने वाली है और अगर ऐसा है तो टीम टूटने के बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फिउड देखने को मिल सकता है।

2- WWE SmackDown में जिमी उसो की वजह ईवार को क्लीन जीत नहीं मिली

WWE SmackDown में इस हफ्ते वाइकिंग रेडर्स के ईवार का जे उसो के खिलाफ मैच देखने को मिला। इस मैच में ईवार से शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिली और वो यह मैच जीतने के काफी करीब आ गए थे। हालांकि, जिमी उसो ने मैच में दखल देने के बाद ईवार पर हमला करके उन्हें क्लीन तरीके से मैच जीतने से रोक दिया था।

इस वजह से ईवार की इस मैच में DQ के जरिए जीत हुई थी। इस मैच के बाद हुए ब्रॉल में वाइकिंग रेडर्स, द उसोज पर भारी पड़े थे। इस चीज़ के जरिए वाइकिंग रेडर्स ने साफ कर दिया है कि Elimination Chamber 2022 में द उसोज के लिए उनका SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड करना इतना आसान नहीं होगा।

1- WWE SmackDown में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और गोल्डबर्ग का हुआ आमना-सामना

WWE SmackDown के इस हफ्ते के शो के मेन इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का सैगमेंट देखने को मिला और इस सैगमेंट में गोल्डबर्ग का दखल देखने को मिला था। गोल्डबर्ग का रिंग में आने के बाद रोमन रेंस के साथ आमना-सामना हुआ था और गोल्डबर्ग ने इस दौरान खुद को अगला यूनिवर्सल चैंपियन बताया था।

कुछ ही घंटे बाद होने जा रहे Elimination Chamber इवेंट में यह बात साफ हो जाएगी कि गोल्डबर्ग की बातें कितनी सच हो पाती है। देखा जाए तो इस बात की संभावना ज्यादा लग रही है कि रोमन, गोल्डबर्ग को हराकर अपना यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करने में सफल रहेंगे।

Quick Links