WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के इस हफ्ते के एपिसोड के जरिए कंपनी के पास सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) को बिल्ड करने का आखिरी मौका था। हालांकि, इस हफ्ते भी पीपीवी का कुछ खास बिल्ड-अप देखने को मिला। WWE चैंपियन बिग ई (Big E) ने जरूर इस हफ्ते SmackDown में आकर यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ उनके मैच को हाइप किया था। इसके अलावा इस हफ्ते के शो के दौरान शेमस (Sheamus) की भी वापसी देखने को मिली।वहीं, इस हफ्ते के शो के दौरान किंग वुड्स की काफी बेइज्जती की गई थी। साथ ही, इस हफ्ते के शो के दौरान नेओमी को एक बार फिर चीटिंग की वजह से हार का सामना करना पड़ा था। इन सब चीज़ों के अलावा भी इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान काफी कुछ देखने को मिला। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड से सामने आईं।5- WWE SmackDown में रिज हॉलैंड की वजह से शेमस को मिली जीतWWE@WWE.@WWESheamus is headed to #SurvivorSeries!#SmackDown @RidgeWWE7:04 AM · Nov 20, 20211074216.@WWESheamus is headed to #SurvivorSeries!#SmackDown @RidgeWWE https://t.co/qfgbnlHdb2WWE SmackDown में इस हफ्ते शेमस की वापसी देखने को मिली थी और वापसी के बाद शेमस फेटल 4वे मैच में कम्पीट करते हुए दिखाई दिए थे। बता दें, इस मैच के विजेता को टीम SmackDown में 5वें मेंबर के रूप में शामिल किया जाने वाला था। इस मैच में शेमस के अलावा सिजेरो, जिंदर महल और रिकोशे कम्पीट कर रहे थे और अंत में शेमस अपने पूर्व टैग टीम पार्टनर सिजेरो को ब्रॉग किक देकर पिन करते हुए मैच जीतने में कामयाब रहे थे।WWE@WWEHIGH-STAKES. HIGH-RISK.#SmackDown7:01 AM · Nov 20, 2021599126HIGH-STAKES. HIGH-RISK.#SmackDown https://t.co/VH3IpxxJ3Qहालांकि, शेमस को यह मैच जीतने में रिज हॉलैंड ने मदद की थी जिन्होंने रिंगसाइड पर आकर सिजेरो का ध्यान भटका दिया था। बता दें, रिज हॉलैंड ने SmackDown में डेब्यू करने के बाद से ही शेमस की तारीफ करते हुए उनके साथ टीम बनाने की इच्छा जाहिर की थी। ऐसा लग रहा है कि ये दोनों सुपरस्टार्स ब्लू ब्रांड में टीम के रूप में काम करते हुए दिखाई देने वाले हैं।