WWE SmackDown: 5 बड़ी कहानियां जो इस हफ्ते स्मैकडाउन से सामने आईं 

WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड के जरिए Survivor Series पीपीवी का बिल्ड-अप समाप्त हुआ
WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड के जरिए Survivor Series पीपीवी का बिल्ड-अप समाप्त हुआ

2- WWE SmackDown में Survivor Series के लिए 25 मैन बैटल रॉयल मैच का ऐलान हुआ

WWE SmackDown में इस हफ्ते के शो के दौरान Survivor Series के लिए 25 मैन ड्यूल ब्रांडेड बैटल रॉयल मैच का ऐलान किया गया। बता दें, इस मैच को द रॉक के कंपनी में 25 साल पूरे होने के सम्मान में बुक किया गया है और इस मैच में ओमोस, एजे स्टाइल्स और जिंदर महल जैसे सुपरस्टार्स शामिल हैं।

देखा जाए तो इस मैच का महत्व काफी ज्यादा है क्योंकि जिस भी ब्रांड के सुपरस्टार की इस मैच में जीत होगी, उस ब्रांड को Survivor Series में बढ़त मिलेगी। यह देखना रोचक होगा कि किस सुपरस्टार की इस मैच में जीत होने वाली है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now