WWE SmackDown: 5 बड़ी कहानियां जो इस हफ्ते स्मैकडाउन के एपिसोड से सामने आईं 

WWE SmackDown में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिलीं
WWE SmackDown में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिलीं

SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते शानदार एपिसोड देखने को मिला। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड के दौरान कुछ बेहतरीन मैच देखने को मिले। इसके साथ ही रोमन रेंस (Roman Reigns) और केविन ओवेंस (Kevin Owens) का शानदार सैगमेंट देखने को मिला।

यही नहीं, Royal Rumble मैच के लिए इस हफ्ते कई सुपरस्टार्स के नाम सामने आए। इन सब चीज़ों के अलावा भी इस हफ्ते SmackDown में काफी कुछ देखने को मिला। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड से सामने आईं।

5- WWE SmackDown में टैग टीम टाइटल्स टूर्नामेंट के सेमीफाइनलिस्ट सामने आए

WWE SmackDown में इस हफ्ते टैग टीम टाइटल्स टूर्नामेंट में 4 टैग टीम मैच देखने को मिले। अपने-अपने मैचों को जीतकर Hit Row, लिगाडो डेल फैंटासमा, इम्पीरियम और ड्रू मैकइंटायर & शेमस इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुके हैं। अब टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में Hit Row का मुकाबला ड्रू मैकइंटायर & शेमस से देखने को मिलेगा।

वहीं, इम्पीरियम का लिगाडो डेल फैंटासमा से सामना होगा। इस बात की संभावना है कि ड्रू मैकइंटायर & शेमस और इम्पीरियम अपने-अपने मैच जीतकर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर सकते हैं। अगर ऐसा है तो यह देखना रोचक होगा कि इन दोनों में से कौन सी टीम मैच जीतकर द उसोज़ के खिलाफ SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच में जगह बना पाती है।

4- सोन्या डेविल ने SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच की मांग जारी रखी

Oh c'mon! @SonyaDevilleWWE just took out the #SmackDown Women's Champion with a cheap shot from behind! 😒@MsCharlotteWWE #SmackDown https://t.co/vGhYOfULCA

कुछ हफ्ते पहले SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ मैच में सोन्या डेविल को हार मिली थी। इसके बाद सोन्या डेविल ने पिछले हफ्ते शार्लेट के खिलाफ SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच की मांग की थी। यही नहीं, सोन्या पिछले हफ्ते शार्लेट के साथ ब्रॉल करती हुई भी दिखाई दीं थी।

हालांकि, उनकी मांग पूरी नहीं की गई थी और सोन्या ने इस हफ्ते भी अपनी यह मांग जारी रखी। बता दें, शार्लेट फ्लेयर इस हफ्ते सोन्या डेविल के खिलाफ सिंगल्स मैच लड़ने के लिए तैयार थीं लेकिन सोन्या टाइटल मैच की मांग पर अड़ी रहीं। यही नहीं, सोन्या डेविल ने शार्लेट फ्लेयर पर हमला भी कर दिया था। ऐसा लग रहा है कि सोन्या को जल्द टाइटल मैच मिल सकता है।

3- ब्रॉन स्ट्रोमैन सहित कई बड़े सुपरस्टार्स ने Royal Rumble मैच में बनाई जगह

On wwe smackdown they announced that braun strowman will be in the mens royal rumble match. @WWE https://t.co/HUC0ZgGMJx

WWE SmackDown में इस हफ्ते ब्रॉन स्ट्रोमैन, शायना बैज़लर, कैरियन क्रॉस, राकेल रॉड्रिगेज, जेलिना वेगा जैसे सुपरस्टार्स के Royal Rumble मैच में हिस्सा लेने का ऐलान किया गया। वहीं, सोशल मीडिया के जरिए ड्रू मैकइंटायर और शेमस के भी Royal Rumble 2023 मैच में हिस्सा लेने का ऐलान कर दिया गया है।

इस चीज़ के साथ ही मेंस Royal Rumble 2023 मैच के लिए कुल 15 जबकि विमेंस Royal Rumble मैच के लिए 5 सुपरस्टार्स के नाम सामने आ चुके हैं। देखा जाए तो मेंस Royal Rumble मैच के लिए पर्याप्त सुपरस्टार्स के नामों का खुलासा हो चुका है और बाकी नामों को इवेंट के लिए सीक्रेट रखना चाहिए।

2- ब्रे वायट के फायर फ्लाई फनहाउस कैरेक्टर की हुई वापसी

Bray Wyatt back!!The Firefly funhouse back!!Now, all we need is the Fiend!!Yowie Wowie!!#SmackDown https://t.co/xRlncPF5X6

इस हफ्ते SmackDown में एलए नाइट ने सिंगल्स मैच में लोकल टैलेंट को हराया था। इस मैच के बाद फायर फ्लाई फनहाउस का इंट्रो सुनाई दिया। इसके बाद ब्रे वायट बिग स्क्रीन पर अपने फायर फ्लाई फनहाउस कैरेक्टर में दिखाई दिए। बता दें, WWE में वापसी के बाद ब्रे पहली बार इस कैरेक्टर में दिखाई दिए हैं।

इस सैगमेंट के दौरान ब्रे वायट के पपेट्स की भी वापसी देखने को मिली। यह चीज़ इस बात का संकेत हो सकती है कि ब्रे वायट के द फीन्ड कैरेक्टर की वापसी भी ज्यादा दूर नहीं है और ऐसा लग रहा है कि फीन्ड Royal Rumble 2023 में आखिरकार फैंस को लंबे समय बाद टेलीविजन पर दिखाई दे सकते हैं।

1- WWE SmackDown में सैमी ज़ेन रिंग में रोमन रेंस की मदद करने के लिए देर से पहुंचे

WWE सुपरस्टार रोमन रेंस इस हफ्ते SmackDown में सैमी ज़ेन से गुस्सा दिखाई दे रहे थे। हालांकि, बाद में उन्होंने सैमी से अच्छी तरह बात करना शुरू कर दिया था। बता दें, इस हफ्ते SmackDown के मेन इवेंट में हुए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट के दौरान केविन ओवेंस ने रोमन रेंस पर जबरदस्त हमला कर दिया था।

सैमी ज़ेन जब तक रिंग में पहुंचे थे तब तक रोमन रेंस रिंग में धराशाई हो गए थे और सैमी उन्हें केविन के हमले से बचा नहीं पाए थे। इस बात की संभावना है कि ट्राइबल चीफ इस चीज़ के लिए सैमी ज़ेन पर अपना गुस्सा उतार सकते हैं और ऐसा लग रहा है कि सैमी को जल्द ही द ब्लडलाइन से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment